विश्व कप: पहले मैच में आज इंग्लैंड भिड़ेगा दक्षिण अफ्रीका से


world cup campaign against south africa will be hosted by england

 

इंग्लैंड की टीम आज जब 2019 विश्व कप के शुरुआती मैच में दक्षिण अफ्रीका से भिड़ेगी तो यह उसकी पिछले चार वर्षों की योजनाओं की भी परीक्षा होगी.

आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में हुए 2015 विश्व कप में टीम का पहले दौर में बाहर होना इंग्लैंड के लिये इतना शर्मनाक रहा कि इसने उन्हें सफेद गेंद के खेल के प्रति उनके रवैये के बारे में सोचने पर बाध्य कर दिया.

इसके बाद से बदलाव इतना शानदार रहा कि इयोन मोर्गन की टीम वनडे अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंची और दो बार उसने वनडे में नये रिकार्ड के साथ सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया. यह स्कोर छह विकेट पर 481 रन रहा.

इंग्लैंड ने सुधार के क्रम में सबसे ज्यादा ध्यान बल्लेबाजी पर दिया जिससे शीर्ष सात में उसके पास जेसन राय, जानी बेयरस्टो, जो रूट, मोर्गन और जोस बटलर के रूप में ऐसे खिलाड़ी हैं जो पलक झपकते ही पारी का रूख बदल सकते हैं.

इंग्लैंड के लेग स्पिनर आदिल रशीद ने कहा, “इस टीम का हिस्सा होना अद्भुत अहसास है क्योंकि आपके चारों ओर विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और प्रतिद्वंद्वी भले ही 370 के करीब स्कोर बना दें लेकिन ड्रेसिंग रूम में सभी आत्मविश्वास से भरे होते हैं कि हम इस लक्ष्य का पीछा कर सकते हैं.”

उन्होंने कहा, “किसी के अंदर कोई हिचकिचाहट नहीं है. हम सभी आत्मविश्वास से भरे रहते हैं कि हम ऐसा कर सकते हैं. हम पिछले चार वर्षों में जो कुछ कर रहे हैं, उसी पर अडिग रहेंगे. उम्मीद करते हैं कि यह विश्व कप हमारे लिये अच्छा रहेगा.”

वहीं दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका ने विश्व कप में काफी निराशा झेली है लेकिन चार साल तक सेमीफाइनल में हारने से वे इस बार सतर्क होकर मैदान में उतरेंगें.

दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन मानते हैं कि सारा दबाव टूर्नामेंट के मेजबान देश पर है. उन्होंने कहा, “मेजबानों के खिलाफ खेलना और वो भी नंबर एक टीम के खिलाफ, टूर्नामेंट की बेहतर शुरुआत होगा क्योंकि इससे हमें पता चल जाएगा कि हम कैसे हैं और हमें आगे क्या करने की जरूरत है.”

वेस्टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज गिब्सन ने कहा, “लेकिन टूर्नामेंट जीतने के लिये आपको नंबर एक टीम होने की जरूरत नहीं है और कभी कभार आप टूर्नामेंट जीत सकते हो और आप नंबर एक टीम भी नहीं होते.”

दक्षिण अफ्रीकी टीम से संन्यास ले चुके स्टार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स अब टीम में मौजूद नहीं है लेकिन शीर्ष क्रम में उनके पास क्विंटन डि कॉक जैसा प्रतिभाशाली धुरंधर मौजूद है.

डेल स्टेन भी कंधे की चोट से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि वो आज होने वाले मैच में शामिल नहीं होंगे और दक्षिण अफ्रीकी टीम भी अब उनकी अनुपस्थति की आदी हो गयी है.

वहीं इस मैच से पहले सबसे अहम चीज उनके लिए कागिसो रबाडा का फिट होना है जो पीठ की चोट से परेशान थे.


Big News