विश्व कप: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हराया


world cup : england need 233 runs to win

  Twitter

अनुभवी लसिथ मलिंगा और धनंजय डी सिल्वा की कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत श्रीलंका ने इंग्लैंड को 20 रन से हरा दिया है.

श्रीलंका के गेंदबाजों ने मेजबान इंग्लैंड की पूरी टीम को 47 ओवर में 212 रन पर ऑल आउट कर दिया.

इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स 82 रन की नाबाद पारी खेलकर अंत तक टीम को जिताने के लिए संघर्ष करते रहे.

श्रीलंका की ओर से मलिंगा ने चार और धनंजय डी सिल्वा ने तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं इसुरु उडाना को दो और नुवान प्रदीप को दो विकेट मिले.

233 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम की शुरुआत श्रीलंकाई टीम की तरह अच्छी नहीं रही. इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो बिना खता खोले मलिंगा की गेंद पर आउट हुए.

जेसन रॉय के स्थान पर खेलने आए जेम्स विन्से भी 14 रन बनाकर मलिंगा की गेंद के शिकार हुए.

जो रूट और कप्तान मॉर्गन ने पारी को संभाला लेकिन 21 रन बनाकर कप्तान मॉर्गन इसरू उडाना के शिकार बने. मॉर्गन के आउट होने के बाद क्रीज पर आए बेन स्टोक्स ने रूट का साथ दिया. इस बीच रूट ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

रूट ने 89 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली उन्हें मलिंगा ने चलता किया. जोस बटलर (10), मोईन अली(16), क्रिस वोक्स(2), आदिल रशीद(1) रन बनाकर आउट हुए .

इससे पहले श्रीलंका की पूरी टीम निर्धारित पचास ओवर में केवल 232 रन ही बना सकी.

इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने श्रीलंका के कुछ बल्लेबाजों को छोड़कर पूरी टीम संघर्ष करती नजर आई.

श्रीलंका की ओर से सबसे ज्यादा रन एंजिलो मैथ्यूस ने नाबाद 115 गेंद खेलकर 85 रन बनाए. नुवान प्रदीप भी एक रन बनाकर नाबाद रहे.

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए. क्रिस वोक्स ने एक और आदिल रशीद दो विकेट अपने नाम किए.

लीड्स में श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे मैच में श्रीलंका का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कुछ ख़ास काम नहीं आया.

श्रीलंकाई टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने एक रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर आउट हुए. अगले ही ओवर में क्रिस वोक्स की गेंद पर दूसरे ओपनर बल्लेबाज कुसाल परेरा आउट हो गए.

श्रीलंका की टीम की पारी को अविष्का फ़र्नांडो और कुसाल मेंडिस ने धीरे-धीरे स्कोर बोर्ड को आगे बढ़ाया.

श्रीलंकाई टीम का तीसरा विकेट 62 रन के स्कोर पर गिरा. अविष्का आदिल रशीद को मार्क वुड की गेंद पर कैच थमा बैठे. अविष्का ने 39 गेंदों में 49 रन बनाए.

कुसाल मेंडिस का साथ नंबर पांच पर एंजिलो मैथ्यूस ने देते हुए टीम के स्कोर को 130 रन के पार पहुंचाया. कुसाल मेंडिस भी 46 रन बनाकर आदिल रशीद के शिकार बने.

एंजिलो मैथ्यूस का साथ दे सके जीवन मेंडिस (0), धनंजय डी सिल्वा (29), थिसारा परेरा (2), इसुरु उडाना (6) और मलिंगा (1)  रन बनाकर आउट हुए.


Big News