विश्व कप: इंग्लैंड के खिलाफ पहली जीत की तलाश में उतरेगा अफगानिस्तान


world cup: England vs Afghanistan preview

  Twitter

खिलाड़ियों की चोट से परेशान इंग्लैंड कमोबेश कमजोर प्रतिद्वंद्वी अफगानिस्तान के खिलाफ 18 जून को विश्व कप के मुकाबले में टीम संयोजन दुरूस्त करके सेमीफाइनल में प्रवेश का दावा प्रबल करने के इरादे से उतरेगा.

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को कमर में दर्द के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान मैदान छोड़कर जाना पड़ा.

सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय को भी हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण इसी मैच में मैदान से जाना पड़ा था. वह अगले दो मैच और नहीं खेल सकेंगे.

मोर्गन ने वेस्ट इंडीज पर मिली जीत के बाद कहा, “मुझे पहले भी इस तरह का दर्द हुआ है और ठीक होने में कुछ दिन लगते हैं. अगले 24 घंटे में पता चल जाएगा.”

उन्होंने कहा, “जेसन की चोट का स्कैन होगा. दो खिलाड़ियों को चोट लगना चिंता का विषय है लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है.”

मोर्गन के फिट नहीं होने पर उप-कप्तान जॉस बटलर टीम की कमान संभालेंगे. इंग्लैंड की बेंच स्ट्रेंथ काफी मजबूत है जिसमें टॉम कुरेन और मोईन अली जैसे खिलाड़ी हैं.

पाकिस्तान से हारने के बाद इंग्लैंड ने तीनों विभागों में अपने प्रदर्शन में सुधार किया और अब वह जीत की लय कायम रखने के इरादे से उतरेगा.

दूसरी ओर अफगानिस्तान पहली जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश करेगा .

दूसरी बार विश्व कप में खेल रही अफगान टीम अब तक दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और न्यूजीलैंड से हार चुकी है.

अफगानिस्तान की चिंता का सबब उसकी बल्लेबाजी है क्योंकि किसी भी मैच में वे 40 ओवर भी नहीं टिक सके. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआत अच्छी रही लेकिन बड़े स्कोर नहीं बन सके. रशीद खान को छोड़कर उनका कोई खिलाड़ी प्रदर्शन की छाप नहीं छोड़ पाया.

विकेट अगर स्पिनरों की मददगार होती है तो रशीद और मोहम्मद नबी की भूमिका अहम होगी.


Big News