विश्व कप: न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान ने हर टीम की कर दी भविष्यवाणी


World Cup: Former New Zealand captain prediction

 

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और विस्फोटक बल्लेबाज रहे ब्रेंडन मैकुलम ने क्रिकेट विश्व कप में प्रत्येक टीम की भविष्यवाणी की है. उन्होंने हाथ से लिखे पेज की फोटो फेसबुक पर शेयर की है जिसमें प्रत्येक टीम कितने मैच जीतेगी और किसके खिलाफ जीतेगी का जिक्र है.

मैकुलम के अनुमान के मुताबिक इंग्लैंड और भारत पूरे टूर्नामेंट में आठ-आठ मैच जीतेंगे. उनके अनुमान के मुताबिक इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हराने में कामयाब रहेगी जबकि भारत को इंग्लैंड से शिकस्त मिलेगी.

भारत और इंग्लैंड के बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम प्वाइंट टेबल पर छह जीत और तीन हार के साथ तीसरे नंबर पर होगी.

न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी की डायरी के पन्ने बताते हैं कि ऑस्ट्रेलिया को वेस्ट इंडीज, भारत और पाकिस्तान की टीम हराएगी.

मैकुलम को लगता है कि भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहले तीन स्थान पक्के कर लेंगी. वहीं चौथे स्थान के लिए न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच कड़ा मुकाबला होगा. ये सभी टीमें पांच-पांच मैच जीतने वाली हैं, इसलिए सेमी फाइनल में चौथे स्थान का निर्धारण ‘रन रेट’ के आधार पर होगा.

मैकुलम के अनुमान में सबसे चौकाने वाली बात है कि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें केवल एक-एक मैच ही जीत पाएंगी.

श्रीलंका केवल वेस्ट इंडीज को हराने में कामयाब रहेगी जबकि बांग्लादेश श्रीलंका पर भारी पड़ने वाला है.


Big News