विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हराया


world cup : rains stop play

  Twitter

डकवर्थ लुईस नियम से भारत ने पाकिस्तान को 89 रन से हरा दिया है. पाकिस्तान ने 40 ओवर में छह विकेट गंवाकर 212 रन बनाए.

337 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम का पहला विकेट महज 13 रन के स्कोर पर गिरा.

इमाम उल हक सात रन बनाकर विजय शंकर के शिकार बने. उसके बाद बल्लेबाजी करने आए बाबर आजम ने फखर जमान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया. इस दौरान फखर जमान ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

100 रन से उपर हो चुकी दोनों खिलाड़ियों के बीच पार्टनरशिप को कुलदीप यादव ने तोड़ा. कुलदीप ने बाबर आजम को बोल्ड आउट किया.

बाबर आजम के आउट होते ही फखर जमान आउट हुए. उन्हें भी कुलदीप यादव ने आउट किया.

पाकिस्तान के मिडिल ओवर की कमर हार्दिक पंड्या ने तोड़ी. हार्दिक ने अनुभवी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और शोएब मालिक को चलता किया.

पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को विजय शंकर ने बोल्ड आउट किया.

इससे पहले भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूरे पचास ओवर में 336 रन बनाए हैं. विजय शंकर (15) और केदार जाधव (9) रन बनाकर नाबाद रहे. रोहित शर्मा ने 113 गेंदों पर शानदार 140 रन बनाए तो वहीं कप्तान कोहली ने 65 गेंदों पर 77 रन की बेहतरीन पारी खेली.

कोहली खुद ही क्रीज छोड़कर पवेलियन लौट गये जबकि बाद में रीप्ले से साफ हो गया कि उन्होंने ऐसा करके गलती की क्योंकि गेंद उनके बल्ले से लगकर नहीं गयी थी.

कोहली तब 77 रन पर खेल रहे थे जब उन्हें लगा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर का बाउंसर उनके बल्ले से लगकर विकेटकीपर सरफराज अहमद के पास पहुंचा है. पाकिस्तान ने अपील की लेकिन अंपायर मारियास इरासमुस ने उंगली नहीं उठायी.

कोहली ने हालांकि अंपायर के फैसले का इंतजार नहीं किया और वह क्रीज छोड़कर चले गये. रीप्ले से हालांकि साफ हो गया कि कोहली ने गलती की क्योंकि अल्ट्रा ऐज में प्रणाली में स्पष्ट नजर आ रहा था कि गेंद और बल्ले का संपर्क नहीं हुआ.

अपनी इस पारी के दौरान एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 11,000 रन पूरे करने वाले कोहली हालांकि 48वें ओवर में आउट हुए थे और इसलिए भारत को अधिक नुकसान नहीं हुआ.

इसके साथ ही कोहली 11, 000 रन पूरे करने वाले सबसे तेज बल्लेबाज बन गए हैं.

पाकिस्तान की ओर से सबसे सफल गेंदबाज मोहम्मद आमिर रहे उन्होंने 10 ओवर में 47 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं हसन अली और वहाब रियाज को एक -एक विकेट मिला.

बारिश आने से पहले तक भारतीय टीम ने 46.4 ओवर में चार विकेट खोकर 305 रन बनाए थे.

बारिश खत्म होने के बाद फिर से बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के स्कोर अभी नौं रन ही जुड़े थे कि कप्तान कोहली आमिर की गेंद पर 77 रन बनाकर आउट हो गए.

इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने मेनचेस्टर के मैदान पर टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पिच की नमी का फायदा उठाने को बेताब पाकिस्तान के गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों के सामने लचर प्रदर्शन किया.

रोहित शर्मा के साथ चोटिल धवन के स्थान पर ओपनिंग करने आए केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर पकिस्तान के गेंदबाजों की खूब पिटाई की.

दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 136 रन जोड़े. इस दौरान दोनों खिलाड़ियों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए.

अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद केएल राहुल वहाब रियाज का शिकार बने. राहुल ने 78 गेंदों में 57 रन की पारी खेली.

उसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान कोहली ने उपकप्तान के साथ मिलकर स्कोर को 200 के आगे बढ़ाया. रोहित ने कोहली के साथ मिलकर अपने करियर का 24वां शतक जड़ा.

भारतीय टीम को दूसरा झटका रोहित शर्मा के रूप में गिरा. रोहित 113 गेंदों में 140 रन बनाकर हसन अली के शिकार हुए. हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर कप्तान कोहली ने अपना अर्धशतक पूरा किया. हार्दिक पंड्या कुछ खास कमाल नहीं कर पाए और 26 रन बनाकर आउट हुए.

हार्दिक के आउट होते ही एमएस धोनी भी एक रन बनाकर मोहम्मद आमिर की शिकार बने.


Big News