विश्व कप: शिखर धवन विश्व कप से बाहर, ऋषभ पंत लेंगे जगह


World Cup: Rishabh Pant to play Shikhar Dhawan

 

टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन विश्व कप से बाहर हो गए हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक वह अब तक चोट से उबर नहीं पाए हैं, जिसके बाद मैनेजमेंट ने उन्हें पूरे टूर्नामेंट से बाहर करने का फैसला लिया है. उनकी जगह टीम में ऋषभ पंत को शामिल किया गया है.

नौ जून को ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के दरम्यान उन्हें चोट आई थी जिसमें उनके अंगूठे की हड्डी मामूली रूप से टूट गई थी. इसके बाद उन्हें तीन हफ्ते तक के लिए टीम से बाहर रखा गया था. लेकिन अब उन्हें पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है.

बोर्ड ने ट्वीट कर बताया है कि धवन के अंगूठे में प्लास्टर जुलाई के मध्य तक रहेगा और ऐसे में वह विश्व कप में आगे भाग नहीं ले पाएंगे.

भारतीय टीम के प्रबंधकों ने शिखर धवन को निरीक्षण में रखा था. अबतक ऋषभ पंत को उनकी जगह स्टैंड बाय रूप में रखा गया था.

शिखर धवन भारतीय टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं. आईसीसी टूर्नामेंट में उन्होंने छह शतक लगाए हैं.

विश्व कप के लिए अनुभव के आधार पर दिनेश कार्तिक को ऋषभ पंत (21) की जगह दूसरे विकेटकीपर के रूप में चुना गया था. पंत को आक्रामक अंदाज के लिए जाना जाता है.  वह फॉर्म में चल रहे हैं. उन्होंने इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था.


Big News