विश्व कप टीम का हिस्सा हो सकते हैं ऋषभ पन्त


 

भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के इस बयान को ऋषभ पन्त की इंग्लैड में होने वाले विश्व कप टीम में मजबूत दावेदारी का संकेत माना जा सकता है.

प्रसाद ने कहा है कि ऋषभ पन्त एक चैम्पियन क्रिकेटर बनने की राह में आगे बढ़ चुके हैं. उनमें अपने आप को क्रिकेट के हर प्रारूप में ढालने की काबिलियत है और वह हमारी 2019 वर्ल्ड कप की भावी योजना का हिस्सा हैं.

पन्त को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिए जाने के बाद से इस बाद की अटकलें लगने लगीं थीं कि ऋषभ पन्त 2019 विश्व कप में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

लेकिन एमएसके प्रसाद के इस बयान के बाद सभी अटकलों पर विराम लगा गया है. प्रसाद ने ऋषभ पन्त, शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल जैसे खिलाडियों का समर्थन करते हुए बताया कि ये सभी युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटर हमारी भावी योजना में शामिल हैं.

2019 विश्व कप में अब ज्यादा समय नहीं बचा है, इसलिए चयनकर्ताओं के सामने ये चुनौती है कि विश्व कप के लिए टीम चयन पर कायम अनिश्चितता को दूर करे.

पन्त के अलावा अन्य युवा खिलाड़ी जैसे हनुमा विहारी, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, खलील अहमद भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में काफी प्रभावी रहे हैं जिससे प्रसाद काफी खुश हैं.

प्रसाद ने आगे कहा, ‘‘ऋषभ पंत ने आस्ट्रेलिया में तीन टी20 और चार टेस्ट मैच खेले, इससे उसके शरीर पर असर पड़ा. उसे दो हफ्तों के पूरे आराम की जरुरत है. उसके बाद ही हम फैसला करेंगे कि वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ कितने मैच खेलेगा. वह हमारी विश्व कप योजनाओं का हिस्सा है.वह चैम्पियन क्रिकेटर बनने की ओर बढ़ रहा है और यहां तक कि उसमें इस तरह की काबिलियत है, जिससे वह खुद ही पूरी तरह से वाकिफ नहीं है.’’

प्रसाद इस बात से भी खुश है कि ऋषभ पन्त इस बात को समझ रहे हैं कि कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री को उनसे क्या उम्मीदें है और सिडनी टेस्ट का प्रदर्शन इसी बात को दर्शाता है. पन्त ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में शानदार 159 रन की पारी खेली थी.

इसके साथ ही ऋषभ पन्त ने एक टेस्ट मैच की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट के पीछे 20 शिकार कर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

वहीं, शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए प्रसाद ने कहा कि शुभमन गिल पारी का आगाज करने और मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने दोनों में सहज है. न्यूजीलैंड सीरीज में हम उसे शिखर और रोहित के पीछे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में देख रहे हैं. उन्होंने जोड़ा, “वह विश्व कप में खेलेगा या नहीं, मैं इस पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन उसने न्यूजीलैंड में भारत ए की ओर से सलामी बल्लेबाज के तौर पर शानदार प्रदर्शन किया है.”


Big News