विश्व कप: पटरी पर लौटना चाहेंगी श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें


world cup : shrilanka vs bangladesh

  Twitter

लगातार दो मैचों में हार से निराश बांग्लादेश और बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन से परेशान श्रीलंका अपनी पिछली कमियों में सुधार कर ब्रिस्टल में होने वाले मैच में अपना अभियान पटरी पर लाने की कोशिश करेंगी.

बांग्लादेश ने विश्व कप में शानदार शुरुआत की थी. उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 21 रन से जीत दर्ज की थी. लेकिन इसके बाद टीम यह लय बरकरार नहीं रख पाई और उसे न्यूजीलैंड से दो विकेट और मेजबान इंग्लैंड से 106 रन से हार झेलनी पड़ी.

बांग्लादेश की तरफ से स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने अब तक दो अर्धशतक और एक शतक लगाया है. उनसे टीम को फिर से बड़ी पारी की उम्मीद होगी.

विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम भी अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं लेकिन सौम्य सरकार और तमीम इकबाल की सलामी जोड़ी अपेक्षित शुरुआत देने में नाकाम रही है.

बांग्लादेश की चिंता वैसे गेंदबाजी को लेकर है. पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ उसके गेंदबाजों ने 386 रन लुटाए थे.

श्रीलंका भी पहले मैच में न्यूजीलैंड से दस विकेट से करारी शिकस्त झेलने के बाद वापसी को लेकर आशावान होगी. दिमुथ करूणारत्ने की अगुवाई वाली टीम ने अफगानिस्तान को हराकर कुछ राहत की सांस ली है लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ बारिश के कारण मैच रद्द होने से उसे अंक बांटने पड़े.

श्रीलंका की टीम अपने दो मैचों में पूरे 50 ओवर तक नहीं टिक पाई जो उसके लिए चिंता का विषय है.

गेंदबाजी में श्रीलंका को चोटिल तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप की कमी खलेगी जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ 31 रन देकर चार विकेट लिये थे. ऐसे में लसिथ मलिंगा की जिम्मेदारी अधिक बढ़ जाएगी.

टीमें इस प्रकार हैं:

बांग्लादेश: मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अबू जैद, लिटन दास, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन, मोहम्मद मिथुन, मोहम्मद सैफुद्दीन, मोसादेक हुसैन, मुशफिकुर रहीम, मुस्ताफिजुर रहमान, रुबेल हुसैन, शब्बीर रहमान, शाकिब अल हसन, सौम्य सरकार और तमीम इकबाल .

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा, नुवान प्रदीप, अविष्का फर्नांडो, सुरंगा लकमल, लेसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, कुसाल मेंडिस, जीवन मेंडिस, कुसाल परेरा, तिसारा परेरा, मिलिंडा श्रीवर्धना, लाहिरु तिरिमाने, इसुरू उदाना और जेफ्री वंडारसे .


Big News