विश्व कप: न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराया


WORLD CUP : SHRILANKA VS NEWZEALAND

  Twitter

विश्व कप में अपना पहला मैच खेल रही न्यूजीलैंड की टीम ने अपना अभियान जीत के साथ शुरू किया है. न्यूजीलैंड ने श्रीलंका की टीम को दस विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड की टीम ने 137 रनों का लक्ष्य केवल 16.1 ओवर में हासिल कर लिया.

श्रीलंका के 136 रनों के जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर पिटाई की.

न्यूजीलैंड के दोनों ओपनर बल्लेबाजों मार्टिन गुप्टिल और कोलिन मुनरो ने पहले विकेट के लिए सौ रन से उपर की पार्टनरशिप की.

मार्टिन गुप्टिल ने अपनी टीम के लिए 51 गेंदों में 73 रन बनाए और उनके साथी खिलाड़ी कोलिन मुनरो ने 46 गेंदों में 57 रन की पारी खेली.

श्रीलंका की टीम का कोई भी गेंदबाज ऐसा नहीं था जो न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सके.

इससे पहले कार्डिफ में खेले जा गए श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 137 रनों का लक्ष्य रखा. श्रीलंका की पूरी टीम 136 रन बनाकर ऑल आउट हो गई.

श्रीलंका की तरफ से ओपनिंग करने आई लहिरू थिरिमान्ने और कप्तान दिमुख करुणारत्ने की जोड़ी अपना कमाल दिखाने में नाकमयाब रही. श्रीलंकाई टीम का पहला विकेट चार रन के स्कोर पर गिरा. लहिरू थिरिमान्ने मैट हेनरी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल परेरा ने कप्तान के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया और 29 रन का योगदान देकर मैट हेनरी का शिकार बने.

इसके बाद बल्लेबाजी करने आए श्रीलंका के सभी बल्लेबाज थोड़े-थोड़े अंतराल के बाद आउट होते चले गए. गेंदबाज थिसारा परेरा ने अपने कप्तान करुणारत्ने का साथ देते हुए 27 रन की पारी खेली और दोनों खिलाड़ियों के बीच 50 रन की पार्टनरशिप हुई. इस समय तक टीम का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 114 रन था.

कप्तान करुणारत्ने ने हरी घास से भरपूर उछाल भरी पिच पर जूझारू पारी खेलते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया. करुणारत्ने ने 84 गेंदों में 52 रन की पारी खेली और वह अंत तक नॉट-आउट रहे.

न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा विकेट तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने लिए. हेनरी ने सात ओवरों में 29 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इसके साथ ही लॉकी फर्ग्यूसन ने भी तीन विकेट लिए. कोलिन डी ग्रैंडहोम, जेम्स नीशम, ट्रेंट बोल्ट और मिचेल सैंटनर को एक-एक विकेट मिला.


Big News