विश्व कप: पहली जीत पर होंगी दक्षिण अफ्रीका की निगाहें


world cup - south Africa vs westindies

  Twitter

मजबूत खिलाड़यों के चोटिल होने, बल्लेबाजों के लचर प्रदर्शन और लगातार तीन हार से आहत दक्षिण अफ्रीका को आईसीसी विश्व कप 2019 में 10 जून को साउथैम्पटन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ एक और कड़ी परीक्षा से गुजरना होगा.

दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली जीत की तलाश में जुटा है. पिछले तीन मैचों में इंग्लैंड, बांग्लादेश और भारत से हार के बाद फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली टीम की आगे की राह कांटो भरी हो गई है. अगर उसे सेमीफाइनल में जगह बनानी है तो बाकी बचे छह मैचों में उसे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा.

डु प्लेसिस की टीम के लिए वेस्ट इंडीज की चुनौती से पार पाना आसान नहीं होगा जिसने पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराकर धमाकेदार शुरुआत की थी. कैरेबियाई टीम को हालांकि अगले मैच में अधिकतर समय दबदबा बनाए रखने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया से करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा था.

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी अनफिट हैं और उनका खेलना संदिग्ध है. स्टेन की जगह टीम में लिए गए ब्यूरॉन हेंडरिक्स गेंदबाजी आक्रमण को धार प्रदान करने के लिए अंतिम एकादश में जगह बना सकते हैं.

लेकिन दक्षिण अफ्रीका की सबसे बड़ी चिंता उसकी बल्लेबाजी है. अगर उसे पहली जीत दर्ज करनी है तो उसके बल्लेबाजों को वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करना होगा. हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, डु प्लेसिस, रासी वान डेर डुसेन में कोई भी अब तक अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया.

जहां तक वेस्ट इंडीज का सवाल है तो उसने पहले दो मैचों में अपने पुराने दिनों की याद ताजा की लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसके बल्लेबाजों का शॉट चयन अच्छा नहीं था जो कि आखिर में उसकी हार का कारण बना. कैगिसो रबाडा जैसे गेंदबाज के सामने उसके बल्लेबाजों को ऐसी किसी भी गलती से बचना होगा.

वेस्ट इंडीज के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने अभी तक अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया है और अब टीम उनसे बल्लेबाजी में अपनी ख्याति के अनुरूप ताबड़तोड़ रन बनाने की उम्मीद करेगी. सदाबहार क्रिस गेल और बेहतरीन फार्म में चल रहे साई होप पर फिर से बल्लेबाजी का दारोमदार होगा. कप्तान जैसन होल्डर के रूप में टीम में एक अच्छा ऑलराउंडर है जो किसी भी परिस्थिति में टीम को आगे बढ़ाने में सक्षम है.

टीमें इस प्रकार हैं :

वेस्टइंडीज: जैसन होल्डर (कप्तान), फैबियन एलेन, डेरेन ब्रावो, शैनन गेब्रियल, शिमरोन हेटमायर, इविन लुईस, निकोलस पूरण, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, शेल्डर कॉटरेल, क्रिस गेल, शाई होप, एशले नर्स, केमार रोच, ओसाने थॉमस.

दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्कराम, क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), हाशिम अमला, रासी वान डेर डुसेन, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस, एंडिले फेलुकवायो, जेपी डुमिनी, ड्वाइन प्रिटोरियस, ब्यूरॉन हेंडरिक्स, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, इमरान ताहिर, तबरेज़ शम्सी.


Big News