विश्व कप: श्रीलंका और पाकिस्तान को लय बरकरार रखने की चुनौती


world-cup-sri-lanka-and-pakistans-teams-challenge-to-retain-goals

 

श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें इंग्लैंड के काउंटी ग्राउंड पर एक दूसरे के सामने होंगी. सात जून को होने वाले मैच में दोनों टीमों को अपनी जीत को बरकरार रखने की चुनौती है.

 उलटफेर करने में माहिर पाकिस्तानी टीम ने इंग्लैंड को 14 रन से हरा चुकी है. इससे पहले मैच में उसे वेस्टइंडीज ने सात विकेट से मात दी थी.

पाकिस्तान के कोच मिकी आर्थर के शब्दों में कहें तो,‘‘ टीम को इस तरह खेलते देखना अच्छा लगा. हमने तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और इस तरह से खेलते रहने पर हम किसी को भी हरा सकते हैं. हमें लगातार अच्छा खेलना होगा.’’

आर्थर कहते हैं,‘‘पाकिस्तानी टीम में जीत की भूख दिखी. यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहना चाहिये.’’

पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ आठ विकेट पर 348 रन बनाए जिसमें मोहम्मद हफीज, बाबर आजम और सरफराज अहमद ने अर्धशतक जमाए. बाद में वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर और शादाब खान ने इंग्लैंड को नौ विकेट पर 334 रन पर रोक दिया.

पाकिस्तान को अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा करना होगा.

टीम को दो सबसे अनुभवी गेंदबाजों वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर ने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में स्पैल से जीत दिलाई थी.

पाकिस्तान ने 1975 से श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप में सातों मैच जीते हैं.

अनुभवी खिलाड़ियों के मामले में श्रीलंका काफी पीछे है. श्रीलंका के पास एकमात्र एंजेलो मैथ्यूज ही अनुभवी खिलाड़ी हैं. लेकिन वह अभी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं.

दूसरी ओर न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को पहले मैच में दस विकेट से हराया लेकिन श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज करके वापसी की.

गेंदबाजों की बदौलत श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज की थी. नुवान प्रदीप ने चार विकेट लेकर अफगानिस्तान को हार के लिए विवश कर दिया था.

श्रीलंका को एक बार फिर मध्यक्रम की विफलता से बचना होगा. उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच विकेट 14 रन के भीतर और अफगानिस्तान के खिलाफ सात विकेट 36 रन पर गंवा दिए थे.

श्रीलंका के कोच चंदिका हथुरूसिंघा ने कहा ,‘‘ मैं बल्लेबाजों से प्रदर्शन में सुधार करने के लिये कहूंगा उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा.’’

टीमें 

श्रीलंका: दिमुथ करुणारत्ने (कप्तान), अविश्का फर्नाडो, लाहिरू थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजय डी सिल्वा, इसुरु उदाना, मिलिंदा श्रीवर्दना, थिसारा परेरा, जीवन मेंडिस, कुशल परेरा (विकेटकीपर), कुशल मेंडिस, जैफ्री वैंडरसे, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप.

पाकिस्तान: सरफराज  अहमद (कप्तान/विकेटकीपर), फखर जमन, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, आसिफ अली, शोएब मलिक, मोहम्मद हफीज, हारिश सोहेल, शादाब खान, इमाद वसीम, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मोहम्मद हसनेन, वहाब रियाज, मोहम्मद आमिर.


Big News