विश्व कप से आंद्रे रसल हुए बाहर, सुनील एम्ब्रिस लेंगे उनकी जगह
Twitter
इंग्लैंड में चल रहे विश्व कप में भारत के खिलाफ मैच से ठीक पहले वेस्ट इंडीज टीम को जोर का झटका लगा है.
वेस्ट इंडीज टीम के स्टार ऑल राउंडर आंद्रे रसल विश्व कप से बाहर हो गए हैं.
आंद्रे रसल चोट की वजह से अब विश्व कप में एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे.
आंद्रे रसल की जगह वेस्ट इंडीज की टीम में सुनील एम्ब्रिस को शामिल किया गया है. सुनील एम्ब्रिस भी एक बेहतरीन ऑल राउंडर माने जाते हैं.
इससे पहले आंद्रे रसल न्यूजीलैंड के खिलाफ चोट के ही कारण खेल नहीं पाए थे. वहीं बांग्लादेश से हुए मुकाबले में भी वो मैदान से अंदर-बाहर होते रहे थे.
इस विश्व कप में आंद्रे रसल की तीन पारियों में केवल 36 रन हैं. वहीं उन्होंने चार मैचों में पांच विकेट अपने नाम किए हैं.