आतंकवाद के खिलाफ दुनिया को एक होने की जरूरत: पीएम मोदी


modi returns to india

 

न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आतंकवाद पूरी दुनिया के लिए खतरा है और इसके खिलाफ पूरी दुनिया का एक होना अनिवार्य है.

उन्होंने यह भी कहा कि आतंवाद के खिलाफ बंटी हुई दुनिया संयुक्त राष्ट्र के ध्येय के खिलाफ है और हमारी आवाज पूरी दुनिया को आतंक के खिलाफ सतर्क करती रहती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि भारत हमेशा से विश्व शांति का पक्षधर रहा है और भारत ने दुनिया को ‘युद्ध नहीं बुद्ध’ दिए हैं.

उन्होंने कहा कि भारत की परंपरा हमेशा से सीमाओं से ऊपर उठकर पूरे विश्व की प्रति अनुराग रखने की.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्लोबल वार्मिंग के खतरे पर कहा कि ग्लोबल वार्मिंग में भारत का योगदान बहुत कम रहा है, लेकिन इसके समाधान के लिए भारत सबसे आगे रहा है.

उन्होंने कहा कि ग्लोबल वार्मिंग के प्रभावों से निपटने के लिए भारत ने सीडीआरआई बनाने की पहल की है और साथ ही भारत अक्षय ऊर्जा के नए स्रोतों पर काम कर रहा है.

प्रधानमंत्री ने अंत में कहा कि भारत का विश्व को संदेश शांति और खुशहाली का है.


Big News