मोदी को जिससे शिकायत, योगी को उस भाषा से परहेज नहीं


provident fund scam uppcl ex md arrested

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और लोकसभा चुनाव में बीजेपी के स्टार प्रचारक योगी आदित्यनाथ ने अपने विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्हें सांप, बिच्छू और मेंढक कहा है. इससे पहले पीएम मोदी ने एक रैली में कहा था कि उनके विरोधी उन्हें गालियां देते हैं और सांप, बिच्छू, बंदर, कीड़ा इत्यादि बुलाते हैं. इस प्रकार योगी आदित्यनाथ अपने विरोधियों के खिलाफ उन्हीं संज्ञाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिनकी शिकायत अभी हाल ही में पीएम ने की.

योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर सपा-बसपा गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा कि महामिलावटी लोग सांप, बिच्छू और मेंढक की तरह व्यवहार कर रहे हैं. ये सब बाढ़ के समय साथ आ जाते हैं.

योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके. उन्होंने अखिलेश यादव की तुलना औरंगजेब से कर डाली. योगी आदित्यनाथ ने लिखा, “जिसने औरंगजेब की तरह अपने पिता के सत्ता से हटा दिया, उसने अपने धुर विरोधी के साथ हाथ मिला लिया है.”

आदित्यनाथ ने आगे लिखा कि 23 मई के बाद ये लोग फिर से एक दूसरे को गालियां देंगे. आदित्यनाथ ने लिखा कि जब मैंने और मोदी जी ने बुआ और बबुआ की एक दुकान बंद कर दी तो उन्होंने महामिलावटी समान बेचने के लिए दूसरी दुकान खोल ली.

योगी आदित्यनाथ ने आगे लिखा कि इनकी ये नई दुकान जनता 23 मई को बंद कर देगी और इसके बाद ये फिर से एक-दूसरे को गाली देंगे. इसलिए आप इनको वोट देकर अपना वोट बर्बाद ना करें. अपना वोट मजबूत भारत के निर्माण के लिए समर्पित करें.

इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव को गुंडो का सरताज बताया था.


Big News