जोमैटो ने खरीदी भारत में उबर ईट्स की हिस्सेदारी


zomato acquires uber eats business in India

  Wikimedia Commons

जोमैटो ने भारत में ऑनलाइन खाना डिलीवर करने वाली कंपनी उबर ईट्स के कारोबार का अधिग्रहण कर लिया है. जानकारी के मुताबिक उबर ईट्स के पास अब 9.99 फीसदी शेयर की हिस्सेदारी रह गई है.

कैब सेवाएं देने वाली अमेरिकी कंपनी उबर की खाना डिलीवर करने वाला ऑनलाइन प्लेटफॉर्म उबर ईट्स बीते समय से घाटे से उभर पाने में नाकाम रहा है. कंपनी ने साफ किया कि उबर ईट्स का अधिग्रहण केवल भारत में हुआ है और अन्य देशों में कंपनी अपनी सेवाएं जारी रखेगी.

उबर ने भारत में खाना डिलीवर करने का काम 2017 में शुरू किया था. उस दौरान सभी की नजरें खाना डिलीवर करने के उभरते हुए बाजार पर थी, जिसके लिए उबर ईट्स ने अच्छा खासा मार्केटिंग बजट लगाया था.

कंपनी ने उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए भारी-भरकम डिस्काउंट और डोर स्टेप डिलीवरी जैसे कई लुभावने ऑफर दिए. हालांकि इसके बावजूद सैन फ्रांसिस्को की ये कंपनी ताकतवर इन्वेस्टर के साथ काम कर रही अपनी प्रतिद्वंदी के सामने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन करने में नाकामयाब रही.

बैंगलोर स्थित स्विगी और जोमैटो फिलहाल भारत में खाना डिलीवर करने के क्षेत्र में टॉप दो कंपनियां हैं. बैंगलोर की ही एएनआई टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड ने दिसंबर 2017 में फूडपांडा को खरीद लिया था. फूडपांडा भी फिलहाल इन दो कंपनियों के सामने चुनौती का सामना कर रही है.

उबर के सीईओ दारा खुसरोशाही ने कहा, ‘भारत उबर के लिए एक बेहद ही जरूरी बाजार है और हम आगे यहां अपनी कैब सेवा व्यापार को बढ़ाते रहेंगे. हम काफी प्रभावित हुए हैं कि जोमैटो किफायती तरीके से इतना तेजी से विकसित होने में कामयाब रहा. हम उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं.’


Big News