जन्मदिन विशेष : तुमको देखा तो ये ख्याल आया, जिंदगी धूप तुम घना साया


दीप्ति नवल एक मशूहर अभिनेत्री ही नहीं बल्कि चित्रकार, कवियात्री और रंगमंच कलाकार भी है. इनका जन्म 3 फरवरी, 1952 को अमृतसर में हुआ था. दीप्ति ने अपनी शिक्षा न्यूयॉर्क से पूरी की. जिसके बाद उन्होनें फिल्मो की ओर रूख किया.

दीप्ति ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत मशहूर फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल की फिल्म ‘जुनून’ से की. लेकिन उन्हे लोकप्रियता साल 1980 में आई फिल्म ‘एक बार फिर’ से मिली. इस फिल्म से उनके अभिनय की खूब सरहाना की.

बात उनकी लोकप्रिय फिल्म की करें तो ये लिस्ट काफी लम्बी है जैसे अंगूर, कथा, रंग बिरंगी, श्रीमान श्रीमती, आंखें, मिर्च मसाला, सौदागर, शक्ति, फिराक, बीए पास, यारियां और भी फिल्म शामिल हैं. वे बचपन से ही अभिनेत्री बनाना चाहती थी.

फारुख शेख के साथ दीप्ति की जोड़ी को खुब सराहा गया. दोनों साथ में बहुत बहुचर्चित फिल्में की. जिसमें से चश्में बद्दूर, ‘साथ साथ’ और ‘कथा’ जैसी फिल्में शामिल हैं.

दीप्ति के निजी जीवन की बात करें तो  दीप्ति नवल ने साल 1985 में  निर्देशक प्रकाश झा से शादी कर ली थी. लेकिन दोनों की शादी काफी समय तक नहीं चल पाई. जिसके बाद साल 2002 में दोनों अलग हो गए.

दीप्ति ने दूसरी शादी विनोद पंडित से की. लेकिन  कुछ सालों बाद विनोद पंडित की मौत हो गई.

(सभी फोटो साभार- nfai, @iamdeeptinaval)


तस्वीरें