वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बनारसी सिंह का निधन


veteran journalist and writer banarsi singh died

 

वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बनारसी सिंह का 2 फरवरी को निधन हो गया. बनारसी सिंह 85 साल के थे.

सिंह के परिवार के सदस्यों ने बताया वह पिछले कुछ दिनों से बीमार थे और गाजियाबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. उन्होंने ने 2 फरवरी की सुबह अंतिम सांस ली.

बनारसी सिंह का जन्म नौ जुलाई 1933 को उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के गोगावान जलालपुर गांव के एक किसान परिवार में हुआ था. ‘वीर अर्जुन’ अखबार से पत्रकारिता की शुरुआत करने वाले सिंह समाचार एजेंसी ‘यूनीवार्ता’ के समाचार संपादक रहे और वहां से 1993 में सेवानिवृत्त हुए.

बनारसी सिंह करीब दस किताबों के लेखक हैं. इनमें ‘सन सत्तावन के भूले शहीद’ और ‘लंदन में गोली’ उल्लेखनीय है.

उनका अंतिम संस्कार दोपहर को लोधी रोड स्थित शवदाह गृह में किया गया.

बनारसी सिंह के परिवार में पत्नी और चार पुत्र हैं.


देश