बहाल किए जाने के कुछ ही घंटों बाद कश्मीर में 2जी इंटरनेट सेवा निलंबित


2g internet service suspends in jammu and kashmir hours after internet restored

 

जम्मू-कश्मीर में करीब छह महीने के बाद शनिवार को पहली बार कम गति की इंटनेट सेवा (2जी) बहाल किए जाने के बाद शाम को उसे ”अस्थायी रूप से” निलंबित कर दिया गया.

अधिकारियों ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोहों के बाद सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी.

5 अगस्त, 2019 को जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 के प्रावधानों को निरस्त करने और राज्य का विभाजन कर उसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांटने की घोषणा के बाद मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थीं.

एक अधिकारी ने कहा, ”मोबाइल इंटरनेट सेवा गणतंत्र दिवस समारोहों से पहले आज शाम अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं.”

उन्होंने बताया कि रविवार को घाटी में समारोह समाप्त हो जाने के बाद सेवा बहाल कर दी जाएगी.

इससे पहले एक अधिकारी ने बताया था, ”पूरी घाटी में मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल कर दी गई है. केवल 2जी सेवा बहाल की गई और सोशल मीडिया वेबसाइट रहित वेबसाइटों का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा.”

उन्होंने बताया कि जिन 301 वेबसाइटों के इस्तेमाल की अनुमति दी गई है वे बैंकिंग, शिक्षा, समाचारों के कुछ वेबसाइट, यात्रा, जनोपयोगी सेवाएं और रोजगार से जुड़ी हैं.

इस बीच घाटी में उच्च गति ब्रॉडबैंड और लीज लाइन सेवाओं को बहाल करने के बारे में कुछ नहीं कहा गया है.

अधिकारी ने शनिवार को कहा कि स्थिति का आकलन करने के बाद इस बारे में उचित समय पर फैसला लिया जाएगा.

सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में लागू पाबंदियों की एक हफ्ते में समीक्षा करने का निर्देश दिए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में पाबंदियों में ढील देने का यह ताजा कदम है.


देश