49 सांसदों ने जावड़ेकर से की जेएनयू वीसी को हटाने की मांग


49 mp demanded restriction of jnu vc to mhrd

 

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) के मौजूदा वाइस चांसलर जगदीश कुमार को पद से हटाने के लिए अलग-अलग पार्टी के सांसदों ने मांग की है.

अलग-अलग पार्टियों के 49 सांसदों ने मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर यूनिवर्सिटी में ‘मौजूदा स्थिति’ पर चिंता जताई है.

उन्होंने पत्र में वाइस चांसलर को पद से हटाने की मांग करते हुए उनके खिलाफ जांच की मांग भी की है.

पत्र में सांसदों ने संविधान के अनुसार आरक्षण प्रणाली का उल्लंघन करने और पढ़ाई के क्षेत्र में ध्यान देने की बजाय सुरक्षा और निगरानी पर ज्यादा ध्यान देने के लिए वीसी के रवैये पर चिंता जाहिर की है. सांसदों ने पत्र में लिखा है कि वे जेएनयू को बचाने लिए जल्द से जल्द मंत्रालय का हस्तक्षेप चाहते हैं.

पत्र में वीसी के खिलाफ जांच की भी मांग की गई है. पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले सांसदों में आप के संजय सिंह, आरजेडी के मनोज झा, कांग्रेस के कुमार केतकर शामिल हैं.

नीचे पढ़ें सांसदों द्वारा केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को लिखा पत्र-


देश