एयरसेल-मैक्सिस मामला: चिदंबरम की गिरफ्तारी पर रोक बढ़ी


 

एयरसेल-मैक्सिस मामले में दिल्ली पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी पर लगी रोक 11 जनवरी तक बढ़ा दी है.

विशेष न्यायाधीश ओ.पी. सैनी ने चिदंबरम और उनके बेटे कार्ति को ये राहत सीबीआई और ईडी के यह कहने के बाद दी कि ‘उन्हें नए दस्तावेज मिले हैं, जिसकी जांच की जानी है.’ कोर्ट ने सीबीआई को मामले में दूसरे आरोपियों पर मुकदमा चलाने के लिए आदेश लेने के लिए भी 11 जनवरी तक का समय दिया है.

26 नवंबर को सीबीआई ने कोर्ट को बताया था कि केंद्र ने पी. चिदंबरम के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है.

यह मामला 2006 में हुए एयरसेल-मैक्सिस सौदे में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की अनुमति में हुई कथित अनियमितताओं से जुड़ा हुआ है. उस समय वित्तमंत्री चिदंबरम थे. कार्ति चिदंबरम पर मंजूरी के बदले रिश्वत का आरोप है.


देश