90 वर्ष की आयु में एड गुरू एलीक पदमसी का निधन


Alyque Padamsee died at the age of 90

  विकिपीडिया

पद्मश्री विजेता और ‘ब्रांड फादर’ एलीक पदमसी का 90 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया. एलीक एड, फिल्म और थियेटर की दुनिया की जानी मानी हस्ती थे. रिचर्ड एटनबर्ग की फिल्म गांधी में उन्होंने मोहम्मद अली जिन्ना का यादगार किरदार निभाया था.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ने उनकी मृत्यु पर दुख जताते हुए ट्विट किया. राष्ट्रपति ने एलीक पदमसी को क्रिएटिव गुरु और थिएटर कलाकार के रूप में याद किया.

100 से ज्यादा ब्रांड तैयार करने वाले एलीक भारतीय विज्ञापनों की दुनिया में ‘ब्रांड फादर’ के नाम से जाने जाते हैं. विज्ञापन की दुनिया में दिए अपने योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा. पदमसी 14 वर्षों तक प्रमुख एड एजेंसी लिंटास के चीफ एक्सेक्यूटिव रहे.

उनके प्रमुख एड कैंपेन में शामिल हैं, हमारा बजाज, लिरिल गर्ल, ललिताजी फॉर सर्फ और एमआरएफ मसल मैन. 90 के दशक में बने यह विज्ञापन आज भी लोगों के दिलों-दिमाग में बने हुए हैं.

एलीक ने थियेटर की दुनिया को ‘जीसस क्राइस्ट सुपरस्टार’, ‘तुग़लक’ और ‘ब्रोकन इमेज’ जैसे बेहतरीन नाटक दिए. उन्हें संगीत नाटक अकादमी द्वारा संगीत नाटक अकादमी टैगोर पुरस्कार से भी नवाज़ा गया है.


देश