अमित शाह के कहने पर प्रशांत किशोर जद (यू) में: नीतीश कुमार


amit shah advised to appoint prashant kishor jdu's vice president

 

हाल में जद(यू) के उपाध्यक्ष बने प्रशांत किशोर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुलासा करते हुए कहा है कि प्रशांत किशोर को जद(यू) में शामिल करने का सुझाव उन्हें अमित शाह ने दिया था. यही नहीं, चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को उपाध्यक्ष पद सौंपने का सुझाव भी अमित शाह ने ही दिया था.

नीतीश ने यह बात एक निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में तब कही जब उनसे प्रशांत किशोर को अपने राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखने की बात पूछी गई. नीतीश ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा के प्रशांत किशोर हमारे लिए नए नहीं हैं. उन्होंने हमारे साथ 2015 के विधानसभा चुनाव में काम किया था. हालांकि इसके बाद कुछ वक्त के लिए वह कहीं और व्यस्त थे. नीतीश ने कहा कि प्रशांत किशोर को जद (यू) में शामिल करने के लिए बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मुझसे ‘दो बार’ बात की थी .

नीतीश ने कहा कि, ‘मुझे प्रशांत किशोर से बेहद लगाव है, लेकिन उन्हें उत्तराधिकारी बनाने जैसी बातें करना ठीक नहीं क्योंकि यह कोई राजशाही नहीं है और इसका फैसला हमारे नहीं बल्कि बिहार की जनता के हाथों में है ’ .

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस बयान के सामने आने के बाद से ही विपक्ष उन पर हमलावर हो गया और जद(यू) की स्वंतत्र राजनीति पर सवाल खड़े कर दिए .
बिहार में नेता विपक्ष और आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा कि प्रशांत किशोर को पार्टी का उपाध्यक्ष बनाने का फैसला नीतीश कुमार का अपना नहीं था. बल्कि उनके लिए यह फैसला बीजेपी नेता अमित शाह ने लिया. इससे पता चलता है कि जद(यू) बीजेपी का एडवांस वर्जन है. यही वजह है कि वह अपने अलावा सभी संवैधानिक पद अमित शाह से पूछकर ही दे रहे हैं.
तेजस्वी यहीं नहीं रुके उन्होंने बिहार कि जानता से यह भी कहा कि उम्मीद करता हूं कि अब आप समझ पाएंगे कि आखिर राज्य में मॉब लिंचिंग और अपराध एक आम बात सी क्यों हो गई है.

वहीं, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि नीतीश कुमार द्वारा दिए गए बयान से उनकी कमजोरी जाहिर होती है. इससे ये बात साफ है कि जद (यू) अपने दम पर खड़ा नहीं हो सकती बल्कि उसे हर फैसले के लिए बीजेपी का सहारा लेना पड़ता है.
बता दें, किशोर को पिछले साल सितंबर में जद (यू) में शामिल किया गया था और अक्टूबर महीने में उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बना दिया गया था.


देश