अनंतनाग में छह अातंकी ढेर, शुजात बुखारी का हत्यारा भी मारा गया


in baghpat two armymen beaten by hotel personels

 

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में छह आतंकवादी मारे गए हैं. इन मारे गए आतंकवादियों में पत्रकार शुजात बुखारी की हत्या में शामिल आतंकवादी आजाद मलिक भी शामिल है.

मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. खबर लिखे जाने तक चार आतंकियों के शवों को बरामद कर लिया गया है. सर्च ऑपरेशन जारी है.

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि जिले के बिजबेहारा इलाके में तड़के सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई.

उन्होंने बताया कि अभियान में छह आतंकवादी मारे गए और घटनास्थल से हथियार बरामद किये गए हैं.

एहतियात के तौर पर अनंतनाग जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है.

सुरक्षाबलों को बीजबहेरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद संयुक्त टीम ने सर्च अभियान चलाया. इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में छह आतंकी मारे गए हैं.

21 नवंबर को कुलगाम के सैन्य कैंप पर आतंकियों ने हमला किया था. जवाबी कार्रवाई में एक लड़की घायल हो गई थी जिसे अस्पताल पहुंचाया गया था.


देश