संवाद से पहले पाकिस्तान बने सेक्युलर : जनरल बिपिन रावत


armed forces respect human rights laws utmost says bipin rawat

  ANI

भारत-पाक संबंधो पर भारतीय सेना के प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कहा है कि पाकिस्तान जब तक जमीनी स्तर पर द्विपक्षीय संबंधों के लिए सकारात्मक कदम नहीं उठाता तब तक वादों पर विश्वास करना मुश्किल है.

नेशनल डिफेंस एकेडमी (एनडीए) की पासिंग आउट परेड में जनरल रावत ने कहा कि, “जब तक उनके दावों का सकारात्मक प्रभाव जमीनी स्तर पर नहीं देखने को मिलता, तब तक उनपर विश्वास करना मुश्किल है. फिलहाल पाकिस्तान की ओर से सकारात्मक कदम उठाने की जरूरत है क्योंकि भारत की नीति हमेशा से साफ रही है कि आतंकवाद और संवाद कभी एक साथ नहीं हो सकता.”

इससे पहले पाकिस्तान में इमरान खान ने भारत के साथ अच्छे संबंधों बनाने पर जोर देते हुए कहा था कि द्विपक्षीय संबंधों के लिए भारत एक कदम बढ़ाएगा, तो पाकिस्तान दो कदम आगे आएगा.”

इसके जवाब में जनरल रावत ने कहा, “वो कह रहे हैं कि आप एक कदम बढ़ाइए हम दो कदम बढ़ाएंगे. पर उनकी बात में विरोधाभास है. पहले उनकी तरफ से एक सकारात्मक कदम उठाए जाने की जरूरत है. हम देखेंगे कि उनके कदम से जमीनी स्तर पर क्या बदलाव आए. तब तक के लिए हमारी नीति साफ है.

जनरल बिपिन ने कहा कि पाकिस्तान ने अपने आप को एक ‘इस्लामिक स्टेट’ बना लिया है, अब अगर वो भारत के साथ अच्छे संबंध चाहता है तो उसे एक सेक्युलर देश बनना होगा.

युद्ध के क्षेत्र में प्रमुख भूमिकाओं में महिलाओं की बात करते हुए उन्होंने कहा कि सेना में महिलाओं की भूमिका बढ़ रही है. योद्धा के रूप में वह आपको प्रमुख भूमिकाओं में नहीं दिखेंगी. हमें लगता है कि हम अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं. पश्चिम देश इस मामले में ज्यादा खुले हैं.

सेना में महिलाओं की भूमिका पर अपने विचार रखते हुए उन्होंने कहा कि महिला ऑफिसर भाषा अनुवादक और सैन्य कूटनीति जैसे क्षेत्रों में बेहतर करती हैं.


देश