पुडुचेरी: उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ मुख्यमंत्री का धरना जारी


chief minister of pondicherry is on strike against lg kiran bedi

 

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी उपराज्यपाल किरण बेदी के सरकारी निवास के बाहर धरने पर बैठे हुए हैं. नाराणसामी का आरोप है कि किरण बेदी उनकी जनकल्याणकारी योजनाओं को मंजूरी नहीं दे रही हैं.

मुख्यमंत्री की मांग है कि मुफ्त चावल बांटने समेत कुल 39 सरकारी योजनाओं को मंजूरी दी जाए. इन योजनाओं के प्रस्ताव को उपराज्यपाल ने मंजूरी नहीं दी है, जिसके चलते इनका क्रियान्वयन रुका हुआ है.

मुख्यमंत्री के इस धरने में उनके सहयोगी और विपक्षी दोनों उनका साथ दे रहे हैं. धरने में कांग्रेस के साथ द्रमुक के विधायक भी राज निवास के बाहर डटे हुए हैं. राज निवास पुडुचेरी के उपराज्यपाल का आधिकारिक कार्यालय और सह निवास होता है.

विरोध कर लोगों का आरोप है कि उपराज्यपाल किरण बेदी, मुख्यमंत्री के फैसलों को जानबूझकर रोक रही हैं. उनके इसी नकारात्मक रुख के चलते मुख्यमंत्री और उनके सहयोगी धरने पर बैठे हैं.

मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा, ‘‘गरीबों एवं जरूरतमंदों के उत्थान के लिए सरकारी प्रस्तावों को लगातार खारिज किए जाने पर वह कड़ा विरोध जताते हैं.”

केंद्र शासित राज्यों में राज्य सरकार और केंद्र के प्रतिनिधि के रूप में काम कर रहे उपराज्यपाल के बीच मतभेद कोई नई बात नहीं है. ऐसे कई मामले सामने आए हैं जब इन राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र पर उनके कामकाज में अवरोध पैदा करने का आरोप लगाया है.

लेकिन वर्तमान सरकार के दौर में इस तरह के विवादों में काफी वृद्धि हुई है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उपराज्यपाल पर इसी तरह के आरोप लगाते रहे हैं.

अरविंद केजरीवाल भी उपराज्यपाल का विरोध करते हुए कई बार धरने पर बैठ चुके हैं. केंद्र शासित राज्यों की चुनी हुई सरकार और उपराज्यपाल के अधिकार क्षेत्र को लेकर कई मामले अदालत में चल रहे हैं.


देश