एनडीए गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है: चिराग पासवान


chirag paswan says nda is in critical condition

 

हाल में हुए विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद अब बीजेपी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. फिलहाल एनडीए के सहयोगी दलों का रूख गठबंधन को लेकर सख्त होता दिख रहा है.

उपेंद्र कुशवाहा के गठबंधन छोड़ने के बाद अब लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) की ओर से लगातार विरोधाभासी बयान आ रहे हैं. बीते मंगलवार को एलजेपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि तेलगूदेशम पार्टी (टीडीपी) और राष्ट्रीय लोकसमता पार्टी (आरएलपी) के एनडीए से अलग हो जाने के बाद यह गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है.

चिराग ने बीजेपी को गठबंधन के बचे हुए साथियों की चिंताओं को दूर करने की सलाह भी दी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता वाली आरएलपी ने पिछले दिनों एनडीए का साथ छोड़ दिया था. इसके बाद बिहार में बीजेपी नेतृत्व वाले इस गठबंधन में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और एलजीपी ही बची हैं.

जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, ‘‘टीडीपी और रालोसपा के राजग गठबंधन से जाने के बाद यह नाज़ुक मोड़ से गुज़र रहा है. ऐसे समय में बीजेपी को गठबंधन में बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीक़े से दूर करे.’’

इससे पहले 13 दिसंबर को चिराग ने ऐसा ही बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि राम मंदिर किसी एक पार्टी का एजेंडा हो सकता है, एनडीए का नहीं. साथ ही उन्होंने पांच राज्यों के चुनावों से सबक लेने की बात भी कही थी.

बीते आम चुनाव से पहले एलजेपी कांग्रेस की अगुआई वाले यूपीए का हिस्सा थी. 2014 लोकसभा चुनावों से ठीक पहले वह एनडीए में शामिल हो गई थी. गठबंधन में उसके हिस्से सात सीटें आई थी, जिसमें से छह पर उसने जीत दर्ज की थी.


देश