अगस्ता वेस्टलैंड मामले में क्रिश्चियन मिशेल पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर


christian michel send to cbi custody in agustawestland case

 

बहुचर्चित अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कथित बिचौलिए क्रिश्चयन मिशेल को आज दिल्ली की एक अदालत ने पांच दिन की सीबीआई रिमांड पर भेज दिया.

अदालती कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने अदालत से मिशेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की थी. सीबीआई ने अदालत से कहा कि वह घोटाले की रकम का भी पता लगाना चाहती है.

खबरों के मुताबिक इस 36 सौ करोड़ के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर घोटाले में मिशेल ने कुछ अधिकारियों को घूस दी थी. जिनके नाम उसने कोड वर्ड में लिखे थे. अब उम्मीद की जा रही है कि सीबीआई पूछताछ में वह उन नामों को उगल दे.

ब्रिटिश नागरिक मिशेल को इस मामले में मंगलवार देर रात संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया था.

मिशेल से पूछताछ के बाद कुछ बड़े राज से पर्दा हटने की संभावना जताई जा रही है.

इससे पहले मिशेल को सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के सामने पेश किया गया. न्यायाधीश ने उन्हें अपने वकील के साथ पांच मिनट बातचीत करने की अनुमति दी.

मिशेल के वकील ने अदालत से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की थी. मिशेल की ओर से एक जमानत अर्जी भी दायर की गई.
उधर प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) को भी अवैध धन के लेनदेन के मामले में मिशेल की तलाश है.

ईडी के दस्तावेजों के मुताबिक हेलीकॉप्टर के सौदे को अपने पक्ष में कराने के लिए मिशेल को 225 करोड़ रुपये दिए गए. जिसे मिशेल ने घूस के तौर पर भारतीय अधिकारियों में भी बांटे.


देश