दिल्ली में कांग्रेस की भारत बचाओ रैली आज


Congress' bharat bachao rally in Delhi today

 

कांग्रेस प्रमुख सोनिया गांधी, राहुल गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी आज दिल्ली के रामलीला मैदान में ‘भारत बचाओ’ रैली आयोजित करनेवाली है. इस रैली का उद्देश्य बीजेपी सरकार की ‘विभाजनकारी’ नीतियों को उजागर करना है.

कांग्रेस के शीर्ष नेता रैली को संबोधित कर मोदी सरकार की विफलताओं और देश के नागरिकों को बांटने के कथित प्रयासों को उजागर करेंगे.

13 दिसंबर को अहमद पटेल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, के सी वेणुगोपाल, मुकुल वासनिक और अविनाश पांडे सहित कांग्रेस के कई शीर्ष नेताओं ने रामलीला मैदान का दौरा किया और ‘भारत बचाओ’ रैली की तैयारियों की समीक्षा की.

इसी बीच असम कांग्रेस ने 13 दिसंबर को जंतर मंतर पर नागरिकता (संशोधन) अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. असम कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों ने दावा किया गया कि इस अधिनियम से असमिया भाषी लोग अपनी पहचान और संस्कृति खो देंगे.

यह भी पढ़ें : रिपोर्टर डायरी: भारत बचाओ रैली को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह


देश