जलियांवाला बाग कांड की 100वीं बरसी पर राहुल गांधी ने दी श्रद्धांजलि


Congress President Rahul Gandhi lays wreath at JallianwalaBagh memorial

 

जलियांवाला बाग हत्याकांड की 100वीं बरसी पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अमृतसर स्थित जलियांवाला बाग मेमोरियल में  पीड़ितों को याद करते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.

उनके साथ इस मौके पर पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू भी मौजूद रहे.

13 अप्रैल 1919 में हुए इस हत्याकांड में ब्रिटिश सैन्यकर्मियों ने जनरल डायर के आदेश पर बाग में मौजूद निहत्थे लोगों पर गोलियां बरसा दी थीं, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे. इस दुखद घटना ने अपने समय को झकझोर कर रख दिया, जिसका भारत की आजादी के इतिहास में काफी महत्त्व माना गया है.

राहुल गांधी ने मेमोरियल की विजिटर बुक में अपने संदेश में लिखा, “आजादी के लिए जो कीमत चुकाई गई, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. हम भारत के लोगों को सलाम करते हैं जिन्होंने देश की आबादी के लिए अपना सब-कुछ न्योछावर कर दिया.”

इससे पहले राहुल ने शुक्रवार रात को अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में भी दर्शन किए थे.


देश