भारत में कोरोना वायरस के 28 मामले सामने आए: स्वास्थ्य मंत्री


corona virus case increased to six in India

 

भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने यह जानकारी दी. इन मामलों में इटली के 16 सैलानी और उनका एक ड्राइवर, केरल के तीन (जो कोरोना वायरस से उबर चुके हैं), दिल्ली और हैदराबाद में एक और आगरा के छह मामले शामिल हैं. वहीं दिल्ली के व्यक्ति के संपर्क में आए नोएडा के छह लोगों के टेस्ट सैंपल निगेटिव आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए सरकार हर प्रयास कर रही है. घबराने की जरूरत नहीं है और लोगों को भीड़ वाले स्थानों पर नहीं जाना चाहिए.’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोरोना वायरस के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए इस बार होली मिलन समारोह में हिस्सा ना लेने की घोषणा की है.

इससे पहले तीन मार्च को भारत सरकार ने इटली, ईरान, दक्षिण कोरिया और जापान के नागिरकों को 3 मार्च से पहले मिले नियमित वीजा और ई-वीजा रद्द कर दिए हैं.

वहीं 2 मार्च को दिल्ली-एनसीआर में एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से ग्रसित पाए जाने की वजह से नोएडा के दो स्कूलों को सैनिटाइज किया गया. इनमें से स्कूल में ग्रसित व्यक्ति के बच्चे पढ़ते हैं. वहीं इस व्यक्ति के संपर्क में आए आगरा के छह अन्य व्यक्तियों का टेस्ट किया जा रहा है.

चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस का संकट अब एशिया महाद्वीप के बाहर फैलता नजर आ रहा है. अमेरिका में इसकी वजह से अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है वहीं तीन देशों में कोरना वायरस के हजार से ज्यादा मामलों की पुष्टि हो चुकी है.

दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान में कोरोना वायरस के ढेर सारे मामले सामने आए हैं. वहीं न्यूयॉर्क, मॉस्को, बर्लिन, लात्विया, इंडोनेशिया, मोरक्को, ट्यूनिशिया, सेनेगल, जॉर्डन और पुर्तगाल में भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं.

कोरोना वायरस की वजह से विश्व भर में अब तक तीन हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और 70 देशों में इसके 89,000 मामले सामने आ चुके हैं.


देश