मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का निधन


Former MP CM Babulal Gaur no more

 

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. 89 वर्षीय गौर लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

‘नर्मदा अस्पताल’ के निदेशक डॉक्टर राजेश शर्मा ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गौर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा, “श्री बाबू लाल गौर ने दशकों तक जनता की सेवा की. हमारी पार्टी का मजबूत करने के लिए उन्होंने जन संघ के दिनों से काम किया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप ने राज्य में सुधार के दिशा में ढेरों कदम उठाए. उनके निधन से शोकाकुल हूं. उनके परिवार और समर्थकों के साथ मेरी संवेदनाएं. ओम शांति.”

वह वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे और कुछ समय से अस्पताल में भर्ती थे.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता गौर 2004-2005 में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे और अपनी परंपरागत गोविंदपुरा विधानसभा सीट से 10 बार चुनाव जीत थे.

गौर का जन्म दो जून 1930 को उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हुआ था.


देश