बिहार में चार और बच्चों की मौत, अब तक 57 बच्चों की मौत


14 children died in bihar muzaffarpur due to encephalitis syndrome

 

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि राज्य के मुजफ्फरपुर जिले में दीमागी बुखार की चपेट में आने से चार और बच्चों की मौत हो गई है. इसके साथ ही इस महीने 57 बच्चों की मौत हो चुकी है.

अधिकारियों ने बताया कि सभी बच्चे हाइपोग्लाइसीमिया से पीड़ित थे. खून में ग्लूकोज की कमी और इलेक्ट्रोलाइट असंतुलन के कारण यह बीमारी होती है.

मुजफ्फरपुर के दो सरकारी अस्पतालों में अब तक कुल 57 बच्चों की मौत हो चुकी है. इनमें से एक अस्पताल का स्वास्थ्य मंत्री ने दिन में दौरा किया था.

मंगल पांडे ने बताया कि श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसकेएमसीएच) में 47 बच्चे और केजरीवाल अस्पताल में 10 बच्चों की मौत हो गई.

जिला प्रशासन के मुताबिक शुक्रवार को एसकेएमसीएच और केजरीवाल अस्पताल में दो-दो बच्चों की मौत हो गई.

विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों अस्पताल में उपचार करा रहे पांच बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है.


देश