IHC का 79वां अधिवेशन भोपाल में शुरू


history congress after pune university backs out bhopal to host

 

इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस(आईएचसी) का तीन दिवसीय 79वां अधिवेशन 26 फरवरी से भोपाल में शुरू हो रहा है. बरकतुल्ला विश्वविद्यालय मध्य प्रदेश सरकार के सहयोग से इस राष्ट्रीय आयोजन की मेजबानी करेगा.

हालांकि पहले इसका आयोजन 28 दिसंबर से पुणे की सावित्री बाई फुले विश्वविद्यालय में होना था. लेकिन विश्वविद्यालय ने आर्थिक तंगी का हवाला देकर आयोजन रद्द कर दिया था, जिसके बाद मध्य प्रदेश सरकार ने हिस्ट्री कांग्रेस का ऐतिहासिक महत्व समझते हुए आयोजन को समर्थन दिया है.

तीन दिन तक चलने वाले इस आयोजन में लगभग 1500 विद्वानों के भाग लेने की संभावना है. इस सम्मेलन में भारतीय इतिहास एवं उससे जुड़े विषयों पर लगभग 800 से भी अधिक रिसर्च पेपर का प्रस्तुतीकरण किया जाएगा. मध्य प्रदेश के इतिहास पर भी फोकस रखा गया है.

इससे पहले सिर्फ तीन दफा इंडियन हिस्ट्री कांग्रेस के आयोजन को रद्द किया गया है. पहली दफा 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन के समय ऐसा हुआ था. इसके बाद 1961 और 1971 में युद्ध के समय आयोजन रद्द किया गया था.

आईएचसी इतिहासकार और शिक्षकों की एक प्रतिष्ठित संस्था है. इसने ऐतिहासिक स्रोतों का निष्पक्ष और वैज्ञानिक अध्ययन कर इतिहास की पुन:संरचना और इसे औपनिवेशिक पूर्वाग्रह से बाहर निकालने का काम किया है.

आईएचसी का पहला अधिवेशन वर्ष 1935 में पुणे में हुआ था.


देश