उत्तर प्रदेश: फॉरेस्ट गार्ड की कथित भीड़ द्वारा हत्या, एक गिरफ्तार


in up sonbhadra one forest guard lynched to death one arrested

  ANI

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में कथित तौर पर एक फॉरेस्ट गार्ड की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. राज्य के दक्षिण-पूर्व में स्थित जिले में मांची नामक जंगल श्रृंख्ला है, जहां कथित तौर पर अवैध खनन करने वाले स्थानीय लोगों ने गार्ड की पीट पीटकर हत्या कर दी.

जंगल में स्थित रायपुर पुलिस स्टेशन अधिकारी ने बताया कि मृतक गार्ड का नाम मोहन राम मौर्य (52) है. उन्होंने कहा इस घटना में एक और गार्ड घायल हुआ, जिसका फिलहाल इलाज किया जा रहा है. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक शुक्रवार रात 9 बजे वन अधिकारियों को इलाके में हो रहे अवैध खनन और एक पत्थरों से भरे ट्रक के संबंध में जानकारी मिली. जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया साथ ही एक पत्थरों से भरे ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया.

पुलिस अधिकारी ने बताया, मौर्य और पुकार आरोपी व्यक्ति के साथ ट्रक में बैठकर वापस आ रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों गार्ड पर करीब 12 लोगों ने हमला किया. हिंसा के शिकार दोनों गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मौर्य को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

हत्या करने की कोशिश समेत कई धाराओं के तहत पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. मामले में मुख्य आरोपी लक्ष्मी यादव को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. फिलहाल 12 आरोपियों में से 10 आरोपियों की पहचान नहीं की जा सकी है.


देश