आजादी की 75वीं सालगिरह पर जी 20 की मेजबानी करेगा भारत


india will host first G20 summit in 2022

  Twitter

भारत 2022 में जी 20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा. इसे भारत के लिए बड़ी कामयाबी माना जा रहा है.

मोदी ने अर्जेंटीना की राजधानी में आयोजित दो दिवसीय जी 20 सम्मेलन के समापन समारोह में यह घोषणा की.

साल 2022 में जी 20 सम्मेलन की मेजबानी इटली करने वाला था. प्रधानमंत्री मोदी ने भारत को मेजबानी मिलने के बाद इसके लिए इटली का शुक्रिया अदा किया. साथ ही, जी 20 समूह के नेताओं को 2022 में भारत आने का न्यौता दिया.

प्रधानमंत्री ने घोषणा के बाद ट्वीट किया, ‘‘वर्ष 2022 में भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. उस विशेष वर्ष में, भारत जी-20 शिखर सम्मेलन में विश्व का स्वागत करने की आशा करता है. विश्व की सबसे तेजी से उभरती सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था भारत में आइए. भारत के समृद्ध इतिहास और विविधता को जानिए और भारत के गर्मजोशी भरे आतिथ्य का अनुभव लीजिए.’’

जी 20 विश्व की 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं का एक समूह है.


देश