कन्नड़ फिल्मों के ‘एंग्री मैन’ का निधन


demise of kannad actor ambreesh

  ANI

कन्नड़ अभिनेता और राजनीतिज्ञ अंबरीश का दिल का दौरा पड़ने से शनिवार रात निधन हो गया. वह 66 वर्ष के थे.

पूर्व केंद्रीय मंत्री अंबरीश को रात नौ बजे सांस लेने में परेशानी की शिकायत के बाद एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था और थोड़ी देर बाद उन्होंने अंतिम सांस ली. अस्पताल के सूत्रों ने यह जानकारी दी है.

लोकसभा के तीन बार सदस्य रह चुके अंबरीश कर्नाटक सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. वो वर्तमान में कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के विधायक थे.

पिछले कुछ सालों से उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा था. उनके परिवार में पत्नी अभिनेत्री सुमनलता और एक पुत्र है.

विद्रोही अभिनेता के नाम से मशहूर अंबरीश ने करीब 200 फिल्मों में काम किया था. उन्हें एंग्री मैन भी कहा जाता था.

राज्य के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने उनके निधन पर दुख प्रकट करते हुऐ कहा कि उनके निधन से कन्नड़ सिने जगत में प्रेम और स्नेह का एक युग समाप्त हो गया.

तमिल सुपरस्टार रजनीकांत ने एक ट्वीट में उन्हें याद करते अंबरीश को बेहतरीन इंसान और अच्छा दोस्त बताया.


देश