नरेन्द्र मोदी ने 24 कैबिनेट मंत्रियों के साथ प्रधानमंत्री पद की शपथ ली
नरेन्द्र मोदी ने करीब सात बजे दूसरी बार प्रधानमंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली है. वह भारत के 15वें प्रधानमंत्री होंगे. मोदी सरकार में 24 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली है. इसके साथ ही पहली बार बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं. बीजेपी की जीत के पीछे उनकी रणनीति को अहम माना जा रहा है. समारोह में बिम्सटेक देशों के सभी नेताओं के साथ-साथ करीब 8 हजार बड़ी हस्तियां उपस्थित हैं. समारोह में पश्चिम बंगाल की कथित राजनीतिक हिंसा में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता के परिजन भी शामिल हो रहे हैं. वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया है.
राव इंदरजीत सिंह, श्रीपद नाईक, जितेंद्र सिंह, किरन रिजुजू और प्रह्लाद पटेल ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली.
महेंद्र नाथ पांडेय, अरविंद सावंत, गिरिराज सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत और संतोष गंगवार ने केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ ली.
आरके सिंह, हरदीप सिंह पुरी, मनसुख मांडविया, फग्गन सिंह कुलस्ते और अश्विनी कुमार चौबे को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई.
संतोष कुमार गंगवार, राव इंद्रजीत सिंह, श्रीपद नायक, डॉ. जितेन्द्र सिंह, किरेन रिजिजू ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के तौर पर शपथ ली.
महेन्द्र नाथ पांडेय, गिरिराज सिंह और शिव सेना के अरविंद सावंत ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
लखनऊ से बीजेपी सांसद राजनाथ सिंह को दोबारा मंत्रिमंडल में जगह मिली है. उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली है.
अमित शाह ने केन्द्रीय मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.
नितिन गडकरी और निर्मला सीतारमण ने शपथ ली.
लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान और नरेन्द्र सिंह तोमर ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
पूर्व विदेश सचिव सुब्रमण्यम जयशंकर ने केन्द्रीय मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.
नरेंद्र मोदी मंत्रिपरिषद में पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर को शामिल किया जाना चौंकाने वाला रहा है.
भारत-अमेरिका परमाणु समझौते के लिए बातचीत करने वाली भारतीय टीम के एक प्रमुख सदस्य थे. इस समझौते के लिए 2005 में शुरुआत हुई थी और 2007 में मनमोहन सिंह की अगुवाई वाली यूपीए सरकार ने इस पर हस्ताक्षर किए थे.
जयशंकर अमेरिका और चीन में भारत के राजदूत के पदों पर भी काम कर चुके हैं.
1977 बैच के आईएफएस अधिकारी जयशंकर ने लद्दाख के देपसांग और डोकलाम गतिरोध के बाद चीन के साथ संकट को हल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
जयशंकर सिंगापुर में भारत के उच्चायुक्त और चेक गणराज्य में राजदूत पदों पर भी काम कर चुके हैं.
64- वर्षीय जयशंकर जनवरी 2015 से जनवरी 2018 तक विदेश सचिव थे. पिछले साल सेवानिवृत्त होने के तीन महीने के भीतर टाटा समूह ने उन्हें वैश्विक कॉर्पोरेट मामलों के लिए अपना अध्यक्ष नियुक्त किया था.
सेंट स्टीफन कॉलेज से स्नातक जयशंकर ने राजनीति विज्ञान में एमए और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से अंतरराष्ट्रीय संबंधों में एमफिल और पीएचडी की उपाधि हासिल की है. जयशंकर को 2019 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया था.
रमेश पोखरियाल, हरसिमत कौर बादल और अर्जुन मुंडा मंत्रिमंडल में शामिल.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल वाली सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए गए अर्जुन मुंडा न सिर्फ अपने गृह राज्य झारखंड में, बल्कि पड़ोसी राज्य बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी एक प्रमुख आदिवासी चेहरा हैं. वह केंद्र में पहली बार मंत्री बनाए गए हैं.
झारखंड के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके 51 वर्षीय मुंडा ने लोकसभा चुनाव में खूंटी (सुरक्षित) सीट पर कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को 1,445 वोटों के अंतर से हराया है. उन्होंने इस चुनाव में बीजेपी के लिए ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी चुनाव प्रचार किया.
वह एक तीरंदाजी एकेडमी भी चलाते हैं और उन्होंने तीरंदाज दीपिका कुमारी को अंतरराष्ट्रीय चैम्पियनशिप के मुकाम तक पहुंचाने में एक अहम भूमिका निभाई.
वह मार्च 2003 में पहली बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने थे. हालांकि, राज्य में 2006 में निर्दलीय विधायक मधु कोड़ा ने, जबकि 2013 में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने समर्थन वापस लेकर उनकी सरकार गिरा दी थी.
अलग झारखंड राज्य के लिए आंदोलन के दौरान जेएमएम के साथ अपना राजनीतिक करियर शुरू करने वाले मुंडा 1995 में पहली बार अविभाजित बिहार में विधायक चुने गए थे.
धर्मेंद्र प्रधान, मुख्तार अब्बास नकवी और पह्लाद जोशी ने केन्द्रीय मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.
डॉक्टर हर्षवर्धन, प्रकाश जावड़ेकर और पीयूष गोयल ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
रमेश पोखरियाल निशंक, हरसिमरत कौर बादल और अर्जुन मुंडा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली.
स्मृति ईरानी ने केन्द्रीय मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ ली.
तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी नरेंद्र ग्रहण समारोह में हिस्सा नहीं ले सके, क्योंकि दिल्ली में उनके विशेष विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी गई.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, रेड्डी और राव ने शपथ-ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए विजयवाड़ा से विशेष विमान के जरिए दिल्ली जाने की योजना बनाई थी.
सूत्रों ने बताया कि उन्हें दोपहर करीब 2:30 बजे दिल्ली रवाना होना था, लेकिन हवाई अड्डे के अधिकारियों ने यहां मुख्यमंत्री कार्यालय को सूचित किया कि विदेशों के शासनाध्यक्षों एवं राष्ट्राध्यक्षों के राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के कारण दोपहर 3:30 बजे के बाद उनके विशेष विमान को दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
उन्होंने बताया कि इसके बाद राव और रेड्डी ने दिल्ली आने की अपनी योजना रद्द कर दी. राव विजयवाड़ा हवाई अड्डे से हैदराबाद वापस लौट गए.
रेड्डी ने आज ही आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. शपथ लेने के बाद उन्होंने राव, द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन और अन्य गणमान्य लोगों के लिए अपने आवास पर भोज का आयोजन किया.
नरेन्द्र मोदी के साथ अमित शाह और राजनाथ सिंह राष्ट्रपति भवन में बने स्टेज को साझा कर रहे हैं.
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज भी राष्ट्रपति भवन पहुंच चुकी हैं. उन्हें नए मंत्रिमंडल में जगह नहीं मिली है.
प्रधानमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी समारोह स्थल राष्ट्रपति भवन पहुंच चुके हैं.
दिल्ली: रविशंकर प्रसाद, अमित शाह, हरसिमरत कौर बादल, पूर्व विदेश सचिव एस जयशंकर और अन्य नेता राष्ट्रपति भवन पहुंचे हैं.
समारोह में शामिल होने के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद राष्ट्रपति भवन पहुंचे.
जदयू के मुखिया और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे चुके हैं. जदयू के कोटे से कोई भी मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल नहीं हो रहा है.
नीतीश कुमार ने कहा, “वे(बीजेपी) चाहते हैं कि जदयू से केवल एक व्यक्ति मंत्रिमंडल में शामिल हो, यह सिर्फ प्रतीकात्मक प्रतिनिधित्व होगा. हमने उन्हें बता दिया है कि इसमें कोई बात नहीं है, हमें यह नहीं चाहिए. यह कोई बड़ी बात नहीं है. हम पूरी तरह से एनडीए के साथ हैं. हम साथ में काम कर रहे हैं. इसको लेकर कोई संशय की स्थिति नहीं है.”
रजनीकांत अपनी पत्नी के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं.