मैं मीडिया से बात करने में कभी डरा नहीं : मनमोहन सिंह


pakistan to invite manmohan singh on kartarpur inaugration

  PTI

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर अपने कार्यकाल के दौरान एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने के लिए निशाना साधा है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है कि अपने कार्यकाल के दौरान वो कभी भी पत्रकारों से बात करने में डरे नहीं. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री के रूप में अपने दस साल के कार्यकाल के दौरान उन्होंने हमेशा प्रेस को संबोधित किया.

अपनी किताब चेंजिंग इंडिया के लॉन्च के मौके पर मनमोहन सिंह ने मीडिया से कहा, “लोग कहते हैं कि मैं एक शांत प्रधानमंत्री था. पर मैं मीडिया से बात करने में कभी डरा नहीं. मैं हमेशा मीडिया से बात करता था. जब कभी भी मैं विदेश दौरे पर जाता था, मैं हमेशा प्रेस से मुलाकात करता था. दौरे से लौटने के बाद भी प्रेस कॉन्फ्रेंस करता था.”

सिंह ने कहा, “लोग कहते हैं कि मैं एक मौन प्रधानमंत्री था, लेकिन यह किताब उनके सभी सवालों का जवाब देती है. मैं प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उपलब्धियों का बखान नहीं करना चाहता, लेकिन जो चीजें हुई हैं, वे पांच खंडों की इस किताब में दी गई हैं.”

साल 2014 में प्रधानमंत्री मोदी ने केंद्र में सरकार बनाने के बाद से एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. अपने साढ़े चार साल के कार्यकाल में प्रधानमंत्री मोदी अब तक ऐसे किसी मंच पर नहीं आए जहां पत्रकार उनसे सीधे सवाल पूछ सकें.

पूर्व प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब विपक्षी नेता प्रधानमंत्री मोदी पर यह करते हुए हमला बोल रहे हैं कि उन्होंने आज तक एक भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की है. हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी की यह कहते हुए आलोचना की थी कि, “उन्हें (प्रधानमंत्री मोदी) किसी दिन इसका (प्रेस कॉन्फ्रेंस) अनुभव करना चाहिए, क्योंकि जब आपसे लगातार सवाल पूछे जाते हैं तो ये एक मजेदार अनुभव होता है.”


देश