मिजोरम में 73 फ़ीसदी मतदान


Mizoram Legislative Assembly election, 2018

 

मिजोरम विधानसभा के लिए मतदान जारी है. खबर लिखे जाने तक कुल 73 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी आशीष कुंद्रा ने बताया कि अभी मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें लगी हैं, जिसके चलते मत प्रतिशत बढ़ने की संभावना है.

सूत्रों के मुताबिक सेरछिप विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 81 फ़ीसदी मतदान दर्ज किया गया. गौरतलब है कि इस विधानसभा क्षेत्र से मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थनहवला मैदान में हैं. मुख्य चुनाव अधिकारी कुंद्रा ने मिजोरम निवासियों को शांति पूर्वक चुनाव के लिए बधाई दी और उनका शुक्रिया अदा किया.

आशीष कुंद्रा को कुछ दिन पहले ही राज्य के चुनाव अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है. उन्होंने एसबी शशांक को स्थानांतरित किया है. मालूम हो कि एस.बी. शशांक व्यापक जनविरोध के चलते अपने पद से हटा दिए गए थे.


देश