मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामला : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया सरेंडर


on surrender of manju verma

 

पूर्व समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने पुलिस की दबिश के बाद कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है. वह मझौल कोर्ट में पेश हुईं. इसके बाद उन्हें 11 दिनों की न्यायायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

उन पर मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन उत्पीड़न मामले में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में उनके पति का नाम सामने आने के बाद वह फरार चल रही थीं.

पूर्व मंत्री के पति चन्द्रशेखर वर्मा ने 29 अक्टूबर को कोर्ट में आत्मसमर्पण किया था. फिलहाल वह बेगूसराय मंडल कारा में बंद हैं.

सीबीआई ने छापेमारी में पूर्व मंत्री के आवास से छापेमारी में 50 गोली बरामद किया था. इसके बाद डीएसपी ने पूर्व मंत्री और उनके पति के खिलाफ चेरियाबरियारपुर थाने में मामला दर्ज करवाया था.

बालिका गृह यौन उत्पीड़न के मामले में कॉल डिटेल में मंजू वर्मा के पति चन्द्रशेखर वर्मा का नाम सामने आया था. पूर्व मंत्री मंजू वर्मा की गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट ने सरकार पर तल्ख टिप्पणी की थी.

एडीजी एसके सिंघल ने कहा कि लगातार दबाव के बाद पूर्व मंत्री आत्मसमर्पण के लिए मजबूर हुईं हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बिहार सहित हैदराबाद और दिल्ली सहित कई शहरों में छापेमारी की थी.

उन्होंने कहा, “हम लगातार उनकी गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई कर रहे थे. पटना एयरपोर्ट प्रशासन को भी अलर्ट कर दिया गया था.”

पुलिस के मुताबिक उनके चल संपत्ति को कुर्क किया गया था. पुलिस उनके बैंक खातों को फ्रीज करने और चल संपत्ति कुर्क करने पर विचार कर रही थी.

मंजू वर्मा के पति का नाम मामले में सामने आने के बाद नीतीश सरकार ने काफी देर बाद उनसे इस्तीफा लिया था.


देश