महिला विधायकों की संख्या गिरी


number of female legislator fallen

 

हाल में जिन पांच राज्यों में विधान सभा चुनाव हुए, वहां पिछली बार की तुलना में इस बार कम महिलाएं चुनाव जीत सकी हैं. एनजीओ- एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स और भारत के निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में मात्र 62 महिलाएं ही विधानसभा पहुंची हैं.

तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में कुल मिलाकर 9 करोड़ 30 लाख महिलाएं रहती हैं। पिछले चुनाव के मुकाबले इस बार महिला विधायकों का आंकड़ा 11 प्रतिशत से घटकर 9 प्रतिशत ही रह गया है. 2013-14 के विधानसभा चुनाव में जहां 77 महिलाए विधायक चुनी गई थीं, वहीं 2018 के चुनाव में यह आंकड़ा 62 पर ही सिमट कर रह गया.

पिछले वर्षो के मुकाबले महिला प्रत्याशियों की काफी बढ़ी है. मगर जीतने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या फिलहाल घट गई है. इस बार छत्तीसगढ़ ही अकेला राज्य रहा जहां महिला विधायकों के अनुपात में वृद्धि हुई.

मिज़ोरम की कुल जनसंख्या में से 49 प्रतिशत महिलाएं हैं, लेकिन इस बार राज्य विधानसभा में महिला प्रतिनिधित्व शून्य ही बना रहेगा.

कितनी जीती महिलाएं

जिन पांच राज्यों में अभी हाल में चुनाव हुए वहां चुनाव मैदान में उतरी महिलाओं की संख्या पिछले तीन चुनावों से ज्यादा रही. लेकिन वे अधिक संख्या में जीत नहीं पाईं. यानी विधान सभा स्तर पर महिलाओं का प्रतिनिधित्व उम्मीदवारों की बढ़ती संख्या से मेल नहीं खा पा रहा है.

इस वर्ष सबसे अधिक महिला उम्मीदवार मध्य प्रदेश में उतरीं। वहां कुल 2,716 प्रत्याशियों में से 235 महिलाएं थीं. 2013 में ये संख्या 108 और 2008 में 226 थी। लेकिन कामयाब महिला उम्मीदवारों की संख्या 22 ही रही, जबकि 2013 में 30 और 2008 में 25 महिलाएं विधान सभा पहुंची थीं.

राजस्थान में 2018 विधानसभा चुनाव में 2,291 उम्मीदवारों में से 182 महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ीं, जो 2013 के 152 और 2018 के 154 के मुकाबले ज्यादा है. लेकिन जीतने वाली महिला उम्मीदवारों की संख्या 2008 में 28, 2013 में 25 और इस साल यह 23 रही है. 2008 से 2018 तक 10 वर्षों में महिला उम्मीदवारों का अनुपात 14 फीसदी से घटकर 11.5 प्रतिशत रह गया है.

किस पार्टी से कितनी महिलाएं

नेशनल इलेक्शन वॉच के अनुसार कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने 12 फीसदी से अधिक महिला उम्मीदवारों को चुना. बीजेपी ने सबसे अधिक (80) महिला उम्मीदवार चुनाव में उतारे. कांग्रेस में यह संख्या 70 थी. इन विधान सभा चुनावों में 79 निर्दलीय महिला उम्मीवारों ने अपनी किस्मत आज़माई.

बहुजन समाज पार्टी से 40 और दूसरे क्षेत्रीय दलों की तरफ से महिला चुनाव मैदान में उतरीं महिला उम्मीवारों की कुल संख्या 303 रही.

2018 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा विजेता महिला उम्मीदवारों की संख्या कांग्रेस की है. उसकी पांच राज्यों में 33 महिला विधायक हैं. भाजपा की 21 महिला विधायक जीती हैं। टीआरएस की तीन, बीएसपी की दो और जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की एक-एक नई महिला विधायक होगी.


देश