मतदाता के व्यवहार को प्रभावित करती है फेक न्यूज : ओपी रावत


OP Rawat says fake news impact voters behaviour in big way

  PTI

मुख्य चुनाव आयुक्त ओम प्रकाश रावत एक दिसंबर को अपने पद से सेवानिवृत हो जाएंगे. इसी साल जनवरी में चुनाव आयोग की कमान संभालने वाले ओपी रावत ने पद छोड़ने से पहले ‘द हिंदू’ को दिए अपने इंटरव्यू में फेक न्यूज को देश की चुनावों के लिए एक बड़ी समस्या बताया है. उन्होंने कहा कि फेक न्यूज मतदाता के व्यवहार को काफी हद तक प्रभावित करती है.

उन्होंने कहा कि, “फेक न्यूज एक ऐसी समस्या है जिससे निपटने के लिए अहम सुधारों को जल्द से जल्द लागू करने की जरूरत है. यह मतदाता के व्यवहार को काफी हद तक प्रभावित करती है. फिलहाल फेक और पेड न्यूज से निपटने के लिए हमारे पास सेक्शन 126 (धारा 126 के तहत ही किसी भी विधानसभा या लोकसभा चुनाव में वोटिंग से 48 घंटे पहले चुनाव प्रचार से जुड़ी सामग्रियों पर रोक लगाने का प्रावधान है) और चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश ही हैं.”

रावत ने बताया कि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज को रोकने के लिए चुनाव आयोग एक मजबूत तंत्र को विकसित करने पर काम कर रहा है. इसके लिए गूगल और व्हाट्स एप जैसे संगठनों से भी बात की जा रही है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र को जीवित रखने और आगे बढ़ाने में सत्ताधारी सरकार के साथ विपक्ष का भी अहम योगदान होता है.

देश के अगले मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा होंगे. वह 2 दिसंबर को अपना कार्यभार संभालेंगे.


देश