अमृतसर बम धमाके में आरोपी गिरफ्तार


Amarinder Singh accused PM Modi of 'dirty politics'

 

अमृतसर बम धमाका मामला में 26 साल के बिक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है. एक दूसरे आरोपी की पहचान अवतार सिंह के रूप में हुई है. 

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पाकिस्तान की आईएसआई अस्थिरता फैलाने के लिए सक्रिय है. उन्होंने अमृतसर में हुआ ग्रेनेड हमला को पूरी तरह से आतंकवादी घटना बताया है. पुलिस ने हमले के समय इस्तेमाल हुई बाइक भी बरामद कर ली है.

उन्होंने हमले के 72 घंटे के भीतर गिरफ्तारी के लिए सुरक्षा बलों की तारीफ करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से आतंकवादी घटना है. उन्होंने किसी तरह के धार्मिक एंगल होने से इनकार किया है.

उन्होंने कहा कि अबतक 71 मॉड्युल, 81 लोग को गिरफ्तार किया गया है. इसके साथ ही आइईडी और ग्रेनेड के अतिरिक्त 77 हथियार के साथ आदि  बरामद किया गया है.

अमरिंदर ने कहा कि बरामद किए गए हथियारों से हमले में आईएसआई के शामिल होने का पता चलता है. उन्होंने कहा कि इस तरह के ग्रेनेड का इस्तेमाल कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ होता है. इसे पाकिस्तान आर्डिनेंस फैक्ट्री में बनाया गया है.

18 अगस्त को मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने अमृतसर में हो रहे एक धार्मिक जलसे में शामिल लोगोंं पर ग्रेनेड से हमला किया था जिसमें तीन लोग की मौत हो गई थी.  इस हमले में 20 लोग घायल हो गए थे.

पंजाब पुलिस ने अमृतसर निरंकरी मिशन पर हमले और पटियाला हमले दोनों के पैटर्न में समानता पाई है. पटियाला हमले में आईएसआई के हाथ होने के सबूत मिले थे.

 


देश