राफेल सौदे के आख़िर कौन से राज पर्रिकर के पास दफ़न हैंः कांग्रेस


 

राफेल सौदे पर कांग्रेस ने अब गोवा की बीजेपी सरकार के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे का ऑडियो जारी कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और तत्कालीन रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कांफ्रेंस कर  दावा किया कि राणे ने इस ऑडियो में एक राज़ खोला है. इसके मुताबिक पूर्व रक्षा मंत्री और अब गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर यह दावा करते हैं कि  राफेल सौदे से जुड़ी सारी अहम फाइलें उनके बेडरूम में हैं. सुरजेवाला ने सवाल उठाया कि सौदे से जुड़ी सारी जानकारियां रक्षा मंत्री के बेडरूम में कैसे पहुंच गई हैं?

कांग्रेस प्रवक्ता ने बीजेपी सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए तीन सवालों के जवाब प्रधानमंत्री से मांगे. उन्होंने पूछा- मनोहर पर्रिकर के पास राफेल की फाइलों के कौन से राज दफन हैं?, राफेल की फाइलों में वो कौन सा भ्रष्टाचार व गड़बड़झाला है, जिस पर चौकीदार पर्दा डाल रहे हैं? और क्या भ्रष्टाचार की इसी कहानी के चलते चौकीदार संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग से कन्नी काट रहे हैं?

बाद में विश्वजीत राणे ने किसी से बातचीत में ऐसी बात कहने का खंडन किया. उन्होंने जारी ऑडियो क्लिप को जाली बताया. राणे ने मांग की कि इस पूरे प्रकरण की जांच कराई जाए.


देश