राजस्थान : बीजेपी ने जारी किया ‘गौरव संकल्प पत्र’


Rajasthan: BJP released 'Gaurav Sankalp Patra'

  https://twitter.com/VasundharaBJP

राजस्थान विधानसभा के लिए बीजेपी ने घोषणा पत्र जारी कर दिया है. घोषणा पत्र को ‘गौरव संकल्प पत्र का नाम दिया गया है.  पत्र में बीजेपी की सरकार बनने पर 5,000 रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया है. इसके साथ ही हर साल 30,000 सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख नौकरी का भी जनता से संकल्प किया गया है. घोषणा पत्र में किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया गया है.

घोषणा पत्र जारी करते हुए राजे ने कहा, “भाजपा ने अपने 2013 के घोषणापत्र के 81 प्रतिशत वादों को पूरा किया, 665 बिंदुओं में से 630 पर काम पूरा हुआ या कार्रवाई चल रही है. हमने रोजगार का वादा पूरा किया, 2.25 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी.”

गौरव संकल्प पत्र की मुख्य बातें, 

  • गांवों के लिए 250 करोड़ का स्टार्ट अप फंड दिया जाएगा.
  • प्रत्येक जिले में योग भवन बनाया जाएगा.
  • किसानों के लिए ऋण राहत आयोग का गठन किया जाएगा.
  • जवाई बांध के लिए 6,100 करोड़  दिया जाएगा.
  • सेना भर्ती शिविरों की नियत तिथि से तीन महीने पहले युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिये प्रत्येक उप खण्ड पर प्रशिक्षण केंद्र खोले जायेंगे.
  • सभी जिलों को फोर -लेन ‘राजस्थान माला’ हाइवे से जोड़ा जाएगा।
  • यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंश को भामाशाह योजना के साथ जोड़ा जाएगा

मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अलावा केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और प्रकाश जावड़ेकर भी मौजूद रहे.


देश