अशोक गहलोत होंगे राजस्थान के नए मुख्यमंत्री


Ashok gehlot becomes chief minister of rajasthan

 

राजस्थान की कमान अशोक गहलोत के हाथों में सौंप दी गई है और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री का पद दिया गया है.

कांग्रेस मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी औपचारिक घोषणा की गई. कांग्रेस के पर्यवेक्षक केसी वेणुगोपाल ने बताया, “पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुना है और उपमुख्यमंत्री पद सचिन पायलट को सौंपा गया है.”

राज्य के नए उपमुख्यमंत्री चुने जाने के बाद सचिन पायलट ने कहा, “मैं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सभी विधायकों को धन्यवाद कहना चाहता हूं जिन्होंने अशोक गहलोत जी को राजस्थान का मुख्यमंत्री चुना.”

11 दिसंबर को विधानसभा चुनावों परिणामों की घोषणा के बाद से राजस्थान में मुख्यमंत्री के नाम पर संशय बना हुआ था. राज्य स्तर पर जब कोई फैसला नहीं हो सका, तब अंतिम फैसला राहुल गांधी पर छोड़ दिया गया. जिसके बाद विधायक दलों और वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकातों का दौर शुरू हो गया था.

राज्य में युवा जनता पायलट को अपने मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती थी. दूसरी तरफ पार्टी आलाकमान की पंसद गहलोत को राज्य के लिए एक तजुर्बेकार नेता के रूप में देखा जा रहा था. पर राहुल की घोषणा के साथ अब इन सभी अटकलों पर रोक लगी चुकी है.

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों ही राज्यों के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. राजस्थान की 199 सीटों में से कांग्रेस को 99 सीटें मिलीं, जबकि भाजपा के हिस्से में 73 सीटें आईं. मध्य प्रदेश की 230 में से 114 कांग्रेस को मिली हैं, वहीं छत्तीसगढ़ की 90 सीटों में 68 कांग्रेस के हिस्से में गई हैं.


देश