राजीव गांधी से भारत रत्न सम्मान वापस लेने की मांग का कोई प्रस्ताव पारित नहीं हुआ: मनीष सिसोदिया


aap leader manish sisodia says after hariyana there is no possibilities of coalition with congress in delhi

 

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा है कि सदन में चर्चा के दौरान विधायक सोमनाथ भारती ने राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने संबंधी लाइनें जोड़ दी थी. जिसे सदन ने खारिज कर दिया. मूल प्रस्ताव में ऐसा कुछ भी नहीं लिखा गया है.

प्रस्ताव के विरोध में अलका लांबा ने इस्तीफा देने की बात कही थी. उन्होंने प्रस्ताव का वह हिस्सा भी ट्वीट किया जिसमें राजीव गांधी से भारत रत्न वापस लेने की मांग केन्द्र सरकार से करने की बात है.

इसके बाद मनीष सिसोदिया ने मथुरा रोड आवास पर पत्रकार वार्ता बुलाई.

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमारा मुद्दा 1984 के सिख दंगों के पीड़ितों को न्याय दिलाना है. विधानसभा में इसको लेकर चर्चा रखी गई थी. वास्तविक प्रस्ताव में राजीव गांधी संबंधी लाइनें नहीं हैं.  उन्होंने कहा, “अलका लांबा से इस्तीफा नहीं मांगा गया है न ही उन्होंने कोई इस्तीफा दिया है.”

आम आदमी पार्टी नेता जनरैल सिंह ने भी कहा कि मूल प्रस्ताव में राजीव गांधी से भारत रत्न लेने संबंधी लाइनें नहीं हैं.

कांग्रेस ने भारत रत्न वापस लेने संबंधी प्रस्ताव पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी.

संबंधित खबरें : राजीव गांधी का भारत रत्न वापस लेने की मांग को दिल्ली विधानसभा की मंजूरी


देश