दो महिलाओं ने सबरीमला में प्रवेश कर भगवान अयप्पा के दर्शन किए


2 women say they entered Sabarimala temple.

 

पचास वर्ष से कम आयु की दो महिलाओं ने बुधवार सुबह  केरल के सबरीमला मंदिर के परिसर में पूजा की है. हालांकि पुलिस ने शुरुआत में उनके दावे का खंडन किया है, लेकिन बाद दोनों महिलाएं मंदिर में प्रवेश के अपने दावे पर कायम हैं .

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बिंदु और कनकदुर्गा नाम की दो महिलाओं ने  मंदिर परिसर में प्रवेश कर भगवान अयप्पा के दर्शन किए. दोनों महिलाओं ने एक न्यूज चैनल को बताया कि उन्होंने आज सुबह लगभग 3 बजे मंदिर में प्रवेश किया.

माना जा रहा है कि महिलाओं के साथ सादी वर्दी में दो दर्जन पुलिस वाले भी थे.

केरल के सबरीमला स्थित भगवान अयप्पा के मंदिर में 10-50 साल की महिलाओं के प्रवेश पर लगे प्रतिबन्ध को सुप्रीम कोर्ट ने सितम्बर में हटा दिया था . हालांकि फैसले पर केरल में तब से भारी तनाव की स्थिति है.


देश