दिल्ली की तरफ देखता तो सज्ज़ाद लोन की सरकार बनानी पड़ती


more is happening in country that is not being showed says satyapal malik

 

जम्मू-कश्मीर विधानसभा को भंग किए जाने के मामले में राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बड़ा खुलासा किया है. श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि दिल्ली सज्जाद लोन की सरकार बनाने की तैयारी में था. लिहाजा मैंने मामला ही खत्म कर दिया.

श्रीनगर में एक कार्यक्रम में राज्यपाल मलिक ने कहा, ”दिल्ली की तरफ देखता तो सज्जाद लोन की सरकार बनानी पड़ती. मैं नहीं चाहता इतिहास में मुझे बेईमान इंसान के तौर पर याद किया जाए. मैंने मामले को ही खत्म कर दिया है. अब गाली की परवाह नहीं है. मैं संतुष्ट हूं कि मैंने जो किया सही किया.”

मलिक ने कहा कि अगर सज्जाद लोन की सरकार बनती तो यहां के लोगों के साथ धोखा होता लिहाजा उन्होंने विधानसभा ही भंग कर दी. उन्होंने आशंका जताई है कि उन्हें राज्यपाल के पद से हटाया जा सकता है.

नैशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीडीपी और कांग्रेस के बीच गठबंधन के चर्चे के बीच राज्यपाल मलिक ने विधानसभा भंग कर दी थी.

संबंधित खबरें

पीडीपी, एनसी और कांग्रेस की मंशा पर पानी फिरा

क्यों भंग की गई जम्मू-कश्मीर की विधानसभा ?


देश