वरिष्ठ कांग्रेस नेता सी के ज़ाफ़र शरीफ का निधन


  Wikipedia

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सी के ज़ाफ़र शरीफ का बेंगलुरु के अस्पताल में निधन हो गया है. वे 85 साल के थे. कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने उनके निधन की ख़बर दी है.

कुछ दिन पहले जब वे जुमे की नमाज अता करने जा रहे थे तब कार में सवार होते वक्त वे गिर गए थे. उसके बाद से ही उन्हें बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. ज़ाफ़र कई बार सांसद रह चुके थे. उन्हें भारत के सफल रेल मंत्रियों में गिना जाता है.

दिनेश गुंडू राव ने ट्वीट किया है, “कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में एक, कई बार सांसद रहे और भारत के सबसे सफल रेल मंत्री, कर्नाटक के अपने बेटे सी के जाफर शरीफ का निधन हो गया. एक ऐसा राष्ट्रीय नेता जिनका सभी समुदायों के साथ एक व्यापक संपर्क था. एक सच्चे धर्म निरपेक्ष नेता. मेरी श्रद्धांजलि.


देश